Panchayat Season 3: ‘फुलेरा’ लौटते ही झूठ-सच के चक्रव्यूह में फंसे अभिषेक त्रिपाठी
नई दिल्ली. अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 3’ आज से देखी जा रही है. 2022 में आए इसके दूसरे सीजन के बाद से ही लोग इसके तीसरे सीजन के इंतजार में थे. आखिरकार, 28 मई 2024 को इसका तीसरा सीजन आ चुका है और ओटीटी पर लोग इस सीरीज को देखने भी बैठ गए हैं. इस सीरीज का रिव्यू भी काफी पॉजिटिव रहा है.
इससे पहले हमने आपको इस सीजन के पहले एपिसोड के बारे में जानकारी दी थी और अब आपको इसके दूसरे एपिसोड के बारे में बताने जा रहे हैं. पहले सीजन में जहां नए सचिव के रूप में एक्टर विनोद सूर्यवंशी की ज्वाइनिंग से पहले ही ट्रांसफर हो जाता है, वहीं दूसरे सीजन में फुलेरा ग्राम पंचायत के पुराने सचिव जी अभिषेक त्रिपाठी (जीतेंद्र कुमार) की वापसी होती है.
इस सीजन के दूसरे एपिसोड का नाम ‘गड्ढ़ा’ रखा गया है. दरअसल, रघुबीर यादव (बृज भूषण दुबे, प्रधान के पति ‘प्रधान जी’) बाइक पर नीना गुप्ता (मंजू देवी दुबे, प्रधान) को बैठाकर गांव से बाहर जाते रहते हैं, तभी एक गड्ढ़े की वजह से उनकी बाइक गिर जाती है और मंजू देवी को काफी चोट आ जाती है. यह घटना गांव के एक निवासी जगमोहन (विशाल यादव) के घर के पास घटती है.
वहीं, जगमोहन की दादी अम्मा जी (अभा शर्मा) ग्राम पंचायत के ऑफिस में सचिव जी से मिलने पहुंचती है और बताती है कि उसका पोता जगमोहन उसे घर से निकाल दिया है और वह एक झोपड़ी में रहने लगी है और वह सचिव जी से अनुरोध करती है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसे एक पक्का घर दिलवा दिया जाए. फिर सचिव इसकी जांच के लिए जगमोहन के घर पहुंचे और सारी पोल खुल जाती है. दरअसल, अम्मा जी झूठ बोलकर एक पक्का मकान पाना चाह रही थी, जबकि जगमोहन के पास पहले से एक पक्का मकान होता है.
फिर जगमोहन की दादी सचिव जी को सब सच-सच बता देती है कि वह क्यों झूठ बोलकर ऐसा कर रही थी. वहीं, जब सचिव जगमोहन को घर दिलवाने से इनकार करता है तो वह धमकी देता है कि अगर उसे घर नहीं मिला तो वह पूरे गांव वालों को बता देगा कि उसी के घर के सामने एक गड्ढ़े में प्रधान जी गिर गए थे. अब प्रधान जी अपनी लाज बचाने के लिए सचिव पर प्रेशर देते हैं कि वह जगमोहन की दादी को एक पक्का घर दिलवा दे. अब झूठ और सच के इस चक्रव्यूह में अभिषेक त्रिपाठी ऐसे फंस जाते हैं कि उनके सामने एक नई चुनौती आ जाती है.
क्या अभिषेक जगमोहन की दादी अम्मा जी को घर दिलवाते हैं? क्या प्रधान जी की लाज सचिव जी बचा पाते हैं? इन सारे सवालों को जानने के लिए आपको इस सीजन के दूसरे एपिसोड को पूरा देखना होगा.
Tags: Bollywood news, Entertainment, Web Series
FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 16:59 IST