Pankaj Tripathi Talks About His Character In Main Atal Hoon Movie Says It Was Tough But Played With Honesty Ndtv Conclave – चुनौती बड़ी पर ईमानदारी से निभाई
नई दिल्ली :
हाल ही में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), निर्देशक-अभिनेता तिग्मांशु धुलिया (Tigmanshu Dhulia) और गायक-संगीतकार विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) के साथ एनडीटीवी कॉन्क्लेव में पहुंचे. इस दौरान कई सारे विषयों पर बातचीत हुई. इस कॉन्क्लेव का मुख्य विषय उत्तर प्रदेश का फिल्मों और फिल्मों में उत्तर प्रदेश का प्रभाव रहा, जिस पर इन तीनों दिग्गजों ने अपनी-अपनी राय रखी. इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में भी बात की. किसने क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें
शो में जब पंकज त्रिपाठी से उत्तर प्रदेश से उनके जुड़ाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यूपी से उनका बहुत खास रिश्ता रहा है. उनकी अधिकतर फिल्में लखनऊ और बनारस में शूट हुई हैं. पंकज त्रिपाठी ने बोला कि वे 2007 से काम कर रहे हैं और तब से लेकर अब तक यूपी में बहुत बदलाव देखने को मिले हैं. उनके मुताबिक, अब यहां पर्याप्त इक्विपमेंट हो गए हैं. साथ ही यहां के लोग भी स्मार्ट हो गए हैं. वहीं तिग्मांशु धुलिया की मानें तो अब पंजाब और बंगाल की तरह यूपी का कंट्रीब्यूशन भी भारतीय सिनेमा में अधिक है. निर्देशक की मानें तो रीजनल लैंग्वेज पहले से मौजूद थे पर हिंदी उत्तर प्रदेश ने दी.
वहीं इस दौरान पंकज त्रिपाठी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मैं अटल हूं’ पर भी बात की. जब अभिनेता से इस फिल्म और उनके किरदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “बड़ी जिम्मेदारी है. अभी तक अच्छा लग रहा है. हम लोग ईमानदारी से कर रहे हैं, ये जानते हुए चुनौती बड़ी है. उनका व्यक्तित्व बहुत बड़ा है, जो 2 घंटे में समेटा नहीं जा सकता. प्रयास है कि ठीक ठाक से निभा लें. इसके लिए मैंने अटल जी के पुराने इंटरव्यूज देखे. अटल चुनौतीपूर्ण था. बहुत सारे तकनीक अपनाए हैं. फिल्म देखने पर समझ आएगा”.