Paragliding in Bageshwar: बागेश्वर की पहली महिला पैराग्लाइडिंग पायलट हैं स्नेहा परिहार, उनकी कहानी उनकी जुबानी
बागेश्वर. उत्तराखंड के बागेश्वर की स्नेहा परिहार जिले की पहली महिला पैराग्लाइडिंग पायलट हैं. उन्होंने जून 2024 में बागेश्वर से ही प्रशिक्षण लिया था. लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए स्नेहा परिहार बताती हैं कि उनके पति सौरभ बिष्ट पैराग्लाइडिंग फ्लाई करते थे. उनको देखकर उन्हें भी धीरे-धीरे फ्लाई करने की रुचि होने लगी. 6 महीने पहले उन्होंने कपकोट के दुलम में फ्लाई हिमालय एडवेंचर एडं बागेश्वर पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन से प्रशिक्षण लिया था और सीखने के दो महीने बाद उन्होंने पैराग्लाइडिंग पायलट बन अन्य लोगों को प्रशिक्षण देना शुरू किया. वह अब तक 7 बैचों को ट्रेनिंग दे चुकी हैं.
स्नेहा बताती हैं कि उन्हें एडवेंचर एक्टिविटी में पहले से ही इंटरेस्ट था. वह अक्सर अपने कॉलेज के दिनों में एडवेंचर से जुड़ी वीडियो देखती रहती थीं. फिर इस दौरान उनकी शादी हो गई और उनके पति सौरभ बिष्ट पैराग्लाइडिंग साइट पर फ्लाई करते थे. धीरे-धीरे वह भी अपने पति के साथ पैराग्लाइडिंग साइट पर जाने लगीं. समय के साथ उनकी भी इस क्षेत्र में रुचि बढ़ने लगी, हालांकि एक अच्छी बात यह है कि उन्हें ऊंचाई से डर नहीं लगता है इसलिए वह बेझिझक होकर फ्लाई कर पाती हैं. उन्हें बागेश्वर में फ्लाई हिमालय एवं बागेश्वर पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के संस्थापक जगदीश जोशी से ट्रेनिंग ली. ट्रेनिंग के टाइम पर भी उन्हें काफी सपोर्ट मिला. अब उन्हें देखकर बागेश्वर की अन्य महिलाएं और लड़कियां भी पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं. इससे पहले ट्रेनिंग सेंटर में केवल पुरुष ही ट्रेनिंग लिया करते थे क्योंकि पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग लेने में जिले की महिलाएं रुचि नहीं दिखाती थीं.
‘मुझे गर्व है कि वह मेरी स्टूडेंट हैं’
स्नेहा परिहार के प्रशिक्षक जगदीश जोशी ने लोकल 18 से कहा कि स्नेहा एक होनहार महिला हैं. उन्होंने प्रशिक्षण के पहले दिन से ही काफी हिम्मत दिखाई और स्वयं से पहाड़ पर उड़ने का फैसला लिया. मुझे गर्व है कि वह मेरी स्टूडेंट हैं. मैं चाहता हूं कि वह भविष्य में खूब तरक्की करें. वह भविष्य में बागेश्वर समेत उत्तराखंड और देश का नाम रोशन करें. स्नेहा की तरह अन्य महिलाएं भी हमारे ट्रेनिंग सेंटर से जो कि बागेश्वर के नदीगांव में है, वहां आकर पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग ले सकती हैं.
डीएम ने की स्नेहा परिहार की तारीफ
बागेश्वर के जिलाधिकारी आशीष भटगांई को जब स्नेहा परिहार की उपलब्धि की जानकारी मिली, तो उन्होंने बेहद खुशी जताई और प्रशिक्षक जगदीश जोशी की भी तारीफ की. डीएम ने कहा कि जिले में पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने स्नेहा को बेहतरीन भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं. जगदीश जोशी ने कहा कि डीएम ने स्नेहा का उत्साहवर्धन करने के लिए उन्हें डीएम कार्यालय बुलाने की बात कही है. जल्द ही स्नेहा डीएम भटगांई से भी मुलाकात करेंगी.
Tags: Adventure sport, Bageshwar News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 23:03 IST