Paralympics 2024: यूपी के छोरे का पेरिस में धमाल, भारत को दिलाया छठा गोल्ड मेडल, हाई जंप में मारी बाजी
नई दिल्ली. पैरांलपिक 2024 (Paralympic 2024) में भारत के खाते में छठा गोल्ड मेडल आ गया है. यह कारनामा प्रवीण कुमार ने किया. प्रवीण ने मेंस की हाई जंप टी64 (Mens High Jump T64) में जीत दर्ज की. वह पहले स्थान पर रहे और भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल आ गया. भारत के पास इससे पहले 25 मेडल थे. अब यह संख्या बढ़कर 26 हो गई है. प्रवीण ने 2.08 मीटर का जंप किया. जो एशिया में रिकॉर्ड बन गया है.
प्रवीण कुमार ने 2020 के टोक्यो पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. वह एशियाई पैरा गेम्स 2022 में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. कुमार गोविंदगढ़ गांव, जेवर तहसील, गौतमबुद्ध नगर जिले उत्तर प्रदेश से है. उन्होंने 12वीं कक्षा तक प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने मोतीलाल नेहरू कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था.
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 16:56 IST