Paralympics 2024 Day 6 Schedule: भारत को आज भी कई मेडल की उम्मीद, देखें पूरा शेड्यूल


Paralympics 2024 Day 6 Schedule- India TV Hindi

Image Source : GETTY
Paralympics 2024 Day 6 Schedule

Paralympics 2024 Day 6 Schedule: भारत ने सोमवार, 2 सितंबर को ऐतिहासिक दिन पर पेरिस पैरालिंपिक 2024 के मेडल टैली में 12 पायदान की छलांग लगाई और देश के खाते में आठ पदक आए। सुमित अंतिल ने सोमवार को पेरिस में भारतीय पैरालिंपिक दल के लिए एक शानदार प्रदर्शन किया, जब उन्होंने मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट में 70.59 मीटर थ्रो करके खेलों का अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया और अपना स्वर्ण पदक बरकरार रखा। नितेश कुमार ने पुरुषों की SL3 बैडमिंटन स्पर्धा में ग्रेट ब्रिटेन के बेथेल को फाइनल में हराकर ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता।

भारत को और मेडल की उम्मीद

पांचवें दिन भारत ने तीन कांस्य और इतने ही रजत पदक जीते, जिससे सोमवार को पदकों की संख्या 15 हो गई। 3 सितंबर को छठे दिन भारतीय दल के लिए चार संभावित पदकों की संभावना है, जिसमें अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल एक बार फिर एक्शन में होंगी, इस बार वे महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन SH1 क्वालिफिकेशन इवेंट में भाग लेंगी और उम्मीद है कि उसके बाद वे पदक के लिए फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगी। भाग्यश्री जाधव शॉट-पुट फाइनल में होंगी, जबकि पूजा महिलाओं की रिकर्व तीरंदाजी इवेंट में भाग लेंगी। ऐसे में आइए 3 सितंबर को भारत के पूरे शेड्यूल पर एक नजर डालें।

पेरिस पैरालिंपिक 2024 में 5वें दिन (3 सितंबर) के लिए भारत का शेड्यूल:

  • 1:00 PM – पैरा शूटिंग – अवनी लेखारा, मोना अग्रवाल महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन SH1 क्वालिफिकेशन इवेंट – R8
  • 2:28 PM – पैरा एथलेटिक्स – भाग्यश्री एम. जाधव महिला शॉट-पुट – F34 फाइनल
  • 3:20 PM – पैरा तीरंदाजी – पूजा महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन 1/8वां एलिमिनेशन इवेंट
  • 7:30 PM – पैरा शूटिंग – (मेडल इवेंट, यदि क्वालीफ़ाई हो) – अवनि लेखारा, मोना अग्रवाल, महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन SH1 – R8
  • 9:21 PM – पैरा तीरंदाजी – पूजा महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन क्वार्टर फाइनल (यदि क्वालीफाई हो)
  • 9:55 PM – पैरा तीरंदाजी – पूजा महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन सेमीफाइनल (यदि क्वालीफाई हो)
  • 10:27 PM – पैरा तीरंदाजी – पूजा महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन कांस्य पदक मैच (यदि क्वालीफाई हो)
  • 10:38 PM – पैरा एथलेटिक्स – दीप्ति जीवनजी महिला 400 मीटर टी20 फाइनल (यदि क्वालीफाई करती हैं)
  • 10:44 PM – पैरा तीरंदाजी – पूजा महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्वर्ण पदक मैच (यदि क्वालीफाई हो)
  • 11:50 PM – पैरा एथलेटिक्स – मरियप्पन टी, शैलेश कुमार और शरद कुमार पुरुषों की ऊंची कूद टी63 फाइनल में

यह भी पढ़ें

मोहम्मद शमी ने किया बड़ा खुलासा, ODI वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11 में नहीं थे किसी की पहली पसंद

क्या धोनी और कोहली से बेहतर है रोहित शर्मा की कप्तानी, आर अश्विन का बड़ा खुलासा





Source link

x