Pariksha Pe Charcha: कब और कहां होगी परीक्षा पे चर्चा? PM मोदी के साथ आएंगे 12 मेहमान, लिस्ट में है एक्ट्रेस का नाम
Last Updated:
Pariksha Pe Charcha 2025: कुछ दिन पहले परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम का टीजर जारी किया गया था. इसमें पीएम मोदी कुछ स्कूली स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे थे. इस साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम बिल्…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- परीक्षा पे चर्चा 10 फरवरी 2025 को होगी.
- दीपिका पादुकोण समेत 12 मेहमान शामिल होंगे.
- पीपीसी 2025 का आयोजन 8 एपिसोड में होगा.
नई दिल्ली (Pariksha Pe Charcha 2025). पीएम मोदी के बहुचर्चित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा की डेट आ चुकी है. परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम कल यानी 10 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा के टिप्स देते हुए नजर आएंगे. इस साल पीपीसी (PPC) का अंदाज काफी बदला हुआ है. परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण 8 एपिसोड्स में टेलीकास्ट किया जाएगा. पहली बार इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ ही कुछ गेस्ट्स भी नजर आएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और शिक्षा मंत्रालय के सबसे खास कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2025 का टीजर नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में शूट किया गया था. इसमें पीएम मोदी देश के विभिन्न हिस्सों से आए स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे थे. पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा के जरिए स्टूडेंट्स को पढ़ाई करने के आसान टिप्स देते हैं. साथ ही उन्हें एग्जाम स्ट्रेस दूर करने के तरीके भी बताते हैं. जानिए आप परीक्षा पे चर्चा 2025 का हिस्सा कैसे बन सकते हैं.
परीक्षा पे चर्चा 2025 में टूटेंगे सभी रिकॉर्ड
परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए 3.30 करोड़ से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इनके साथ ही 20.71 लाख शिक्षकों और 5.51 लाख से ज्यादा अभिभावकों ने भी पंजीकरण किया है. परीक्षा पे चर्चा 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://innovateindia1.mygov.in/ पर चेक कर सकते हैं. 8 साल में पहली बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में इतने नामी-गिरामी स्पीकर्स को बुलाया गया है. गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी है.
PPC 2025: 8 एपिसोड में होगी परीक्षा पे चर्चा
परीक्षा पे चर्चा 2025 का आयोजन सुबह 11 बजे होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा की तैयारी, स्ट्रेस मैनेजमेंट और पर्सनल डेवलपमेंट पर टिप्स देंगे. इस साल परीक्षा पे चर्चा के लिए देशभर से 36 स्टूडेंट्स को सेलेक्ट किया गया है. ये स्टूडेंट्स केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल और नवोदय विद्यालय जैसे सरकारी स्कूलों से हैं. इस बार परीक्षा पे चर्चा के 8 एपिसोड रिलीज किए जाएंगे. बॉलीवुड, खेल आदि क्षेत्रों की विभिन्न हस्तियां इसमें शामिल होंगी.
Where to Watch Pariksha Pe Charcha: परीक्षा पे चर्चा कहां देखें?
परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम को कई प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट किया जाएगा. इस इवेंट को पीआईबी, शिक्षा मंत्रालय, पीएम नरेंद्र मोदी, पीएम ऑफिस आदि के सोशल मीडिया अकाउंट्स (फेसबुक और एक्स) और यूट्यूब अकाउंट्स पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा (PPC Live Telecast). स्टूडेंट्स, शिक्षक और अभिभावक पीपीसी 2025 को दूरदर्शन समेत कई चैनल पर भी देख सकते हैं. कुछ स्कूलों में भी पीपीसी 2025 के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की जाएगी.
Pariksha Pe Charcha 2025: 11 गेस्ट देंगे परीक्षा के टिप्स
परीक्षा पे चर्चा 2025 के बदले हुए फॉर्मेट में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां स्टूडेंट्स को टिप्स देते हुए नजर आएंगी. इनमें कोई मेंटल हेल्थ पर बात करेगा तो कोई फिजिकल फिटनेस की.
1- सद्गुरु
2- दीपिका पादुकोण
3- मैरी कॉम
4- अवनि लेखरा
5- रुजुता दिवेकर
6- सोनाली सभरवाल
7- फूडफार्मर
8- विक्रांत मैसी
9- भूमि पेडनेकर
10- टेक्निकल गुरूजी
11- राधिका गुप्ता
12- आईएएस सुहास एलवाई
February 09, 2025, 12:49 IST