Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम मोदी से सीधे बात करेंगे बच्चे, धड़ाधड़ हो रहे रजिस्ट्रेशन


Last Updated:

Pariksha Pe Charcha 2025: “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इसमें पीएम मोदी छात्रों से बातचीत करते हैं और छात्र भी उनसे प्रश्न पूछते हैं.

X

पीएम

पीएम मोदी. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)

Pariksha Pe Charcha 2025: देशभर के छात्रों में “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आयोजित इस विशेष संवाद कार्यक्रम के लिए छात्रों ने उत्साह  के साथ रजिस्ट्रेशन करवाया है. बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य परीक्षा के दबाव को कम करना और छात्रों को आत्मविश्वास के साथ परीक्षाओं का सामना करने के लिए प्रेरित करना है.

यह कार्यक्रम “परीक्षा पर चर्चा” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई एक पहल है, जिसमें वे देशभर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करते हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री परीक्षा के तनाव को दूर करने, समय प्रबंधन, आत्मविश्वास बढ़ाने और बेहतर प्रदर्शन के टिप्स साझा करते हैं. साथ ही, छात्रों के सवालों का भी सीधा जवाब देते हैं. वहीं इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्र-छात्राएं भी रजिस्ट्रेशन करवाने में उत्साह दिखा रहे हैं.

प्रधानमंत्री करते हैं छात्रों से बातचीत 
अंबाला के स्कूल  केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 के प्राचार्य अमन गुप्ता ने लोकल 18 को बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से  इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों में उत्साह भरता है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बेहद सरल है. इसमें छात्र अपने मनपसंद सवाल भी सबमिट कर सकते हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान संबोधित कर सकते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इससे छात्रों को सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ने और अपनी समस्याओं का समाधान जानने का अनूठा अवसर मिलता है.

छात्र बोले- काफी कुछ सीखने को मिलता है
उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में इस कार्यक्रम में लाखों छात्रों को प्रेरित किया गया है. प्रधानमंत्री ने छात्रों को परीक्षा को जीवन का हिस्सा मानकर तनावमुक्त रहने की सलाह दी थी. साथ ही उन्होंने योग, ध्यान और समय प्रबंधन जैसे टिप्स भी साझा किए थे. लोकल 18 को छात्रा साक्षी ने बताया कि उन्होंने भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और उन्हें यहां पर काफी कुछ सीखने को मिलता है. छात्र धीरेन्द्र ने बताया कि उन्होंने भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री छात्रों से बातचीत करते हैं और छात्र भी उनसे प्रश्न पूछते हैं और प्रधानमंत्री मोदी उनका जवाब देते हैं.

homeharyana

Pariksha Pe Charcha: PM से सीधे बात करेंगे छात्र, धड़ाधड़ हो रहे रजिस्ट्रेशन



Source link

x