Pariksha Pe Charcha 2025 live updates: दीपिका पादुकोण ने परीक्षा में तनाव कम करने का क्या दिए टिप्स? यहां देख सकेंगे पूरा Video


Last Updated:

pariksha pe charcha 2025 live updates: प्रधानमंत्री मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ में छात्रों को तनाव को सकारात्मक तरीके से लेने की सलाह दी थी. दीपिका पादुकोण ने मेंटल हेल्थ पर जोर दिया है. इस प्रोग्राम के लि…और पढ़ें

दीपिका पादुकोण ने परीक्षा में तनाव कम करने का क्या दिए टिप्स? यहां देखें Video

Pariksha Pe Charcha 2025 कार्यक्रम में दीपिका पादुकोण बोर्ड परीक्षा में तनाव कम करने को लेकर छात्रों से संवाद करेंगे.

हाइलाइट्स

  • प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को तनाव सकारात्मक तरीके से लेने की सलाह दी.
  • दीपिका पादुकोण ने मेंटल हेल्थ पर जोर दिया और आराम की सलाह दी.
  • परीक्षा पे चर्चा 2025 में 3.6 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

Pariksha Pe Charcha 2025 live updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा 2025 के पहले एपिसोड में छात्रों से परीक्षा के तनाव को सकारात्मक तरीके से लेने की अपील की थी. 10 फरवरी को दिल्ली के सुंदर नर्सरी में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने मेंटल हेल्थ पर खुलकर चर्चा की. अब अगले एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण परीक्षा के तनाव को कम करने के उपाय पर छात्रों से संवाद करते नजर आएंगी.

सरकार द्वारा जारी एक विशेष टीजर में दीपिका ने विद्यार्थियों को मेहनत के साथ-साथ पर्याप्त आराम करने की भी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मेंटल और फिजिकल हेल्थ को संतुलित रखना सफलता की कुंजी है. इस संवाद का पूरा एपिसोड 12 फरवरी को सुबह 10 बजे प्रसारित किया गया, जिसे पीआईबी और शिक्षा मंत्रालय के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है. पीएम मोदी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस एपिसोड की जानकारी साझा करते हुए कहा कि मेंटल हेल्थ परीक्षा वॉरियर्स के बीच सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है और इस वर्ष इसे खास स्थान दिया गया है.

‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ में कौन-कौन सी हस्तियां शामिल होंगी?
इस साल के परीक्षा पे चर्चा में कई मशहूर हस्तियां छात्रों को प्रेरित करने के लिए शामिल हुई हैं. इनके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने के सुझाव दिए जाएंगे. इस सूची में सद्गुरु, मैरी कॉम, अवनी लेखरा, रुजुता दिवेकर, सोनाली सभरवाल, विक्रांत मैसी, भूमि पेडनेकर, टेक्निकल गुरुजी और राधिका गुप्ता जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हैं.

3.6 करोड़ लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
हर विशेषज्ञ अपने अनुभव और ज्ञान के आधार पर छात्रों को सफलता प्राप्त करने और तनाव को कम करने के बेहतरीन उपाय साझा करेंगे. पीएम मोदी और दीपिका पादुकोण के साथ इन विशेषज्ञों का मार्गदर्शन छात्रों को परीक्षा के डर से उबरने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने में मदद करेगा. इस बार कार्यक्रम को अभूतपूर्व भागीदारी मिली, जिसमें कुल 3.6 करोड़ लोगों ने पंजीकरण कराया है. इनमें 3.3 करोड़ छात्र, 2.7 लाख शिक्षक और 5.5 लाख अभिभावक शामिल थे, जिसकी वजह से यह संस्करण सबसे लोकप्रिय बन गया.

homecareer

दीपिका पादुकोण ने परीक्षा में तनाव कम करने का क्या दिए टिप्स? यहां देखें Video



Source link

x