Pariksha Pe Charcha 2025 PM Narendra Modi gives Health and Leadership tips for students live update


Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम मोदी ने एक बार फिर अपने परीक्षा पे चर्चा प्रोग्राम के जरिए छात्रों को कई तरह के टिप्स दिए. इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों को बताया कि सबसे पहले कैसे हेल्दी रहना जरूरी है. इसके लिए पीएम ने छात्रों को हेल्थ टिप्स भी दिए. वहीं छात्रों को बताया कि कैसे वो लीडर बन सकते हैं. इसके अलावा पीएम मोदी ने छात्रों को फोकस रखना भी सिखाया. इसके लिए उन्होंने क्रिकेट और किक्रेटर्स का उदाहरणण भी दिया. 

एग्जाम के लिए अच्छी नींद जरूरी
पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि उन्हें हेल्दी डाइट लेना जरूरी है. साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ एक अच्छी नींद लेना भी काफी जरूरी है. बच्चों को गूगल पर ये नहीं देखना चाहिए कि उन्हें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, जो भी हेल्दी चीजें हैं उन्हें वो खानी चाहिए. उनके पेरेंट्स जो चीजें खिलाते हैं वो खाएं और हेल्दी रहें. पीएम मोदी ने कहा कि लिखने की आदत काफी जरूरी होती है. चाहे कुछ भी लिखिए, लेकिन ये आदत अपने विचारों को बांधने वाली है. 

टाइम मैनेजमेंट जरूरी
पीएम मोदी ने कहा कि टाइम मैनेजमेंट काफी जरूरी है. सबसे पहले हमें अपने समय के विषय में सोचना है, मैं अपने समय का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कैसे करूं, इसे लेकर काफी सतर्क रहता हूं. ये सब कागज पर लिखकर रखना चाहिए और टाइम को मैनेज करना चाहिए. इसे रोजाना मार्क कीजिए और देखिए कि आपने कौन से काम समय पर किए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमेशा चुनौती लेनी चाहिए, किसी भी विषय को चुनौती के तौर पर देखना चाहिए. जो विषय डराता है उससे पहले निपटना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि ज्ञान और परीक्षा दो अलग चीजें होती हैं. शिक्षकों को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि उनका काम छात्रों की योग्यता की पहचान करना भी है. 

मन को कैसे रखें शांत
पीएम मोदी ने बच्चों को ये भी बताया कि वो अपने मन को कैसे शांत रख सकते हैं. उन्होंने बताया कि बिना मतलब की बातें करने की बजाय खुद पर फोकस करना जरूरी है. अगर आप दूसरी चीजों के बारे में ज्यादा बात करेंगे तो मन भटक सकता है. ध्यान लगाना बेहद जरूरी है. पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि आपको ये तय करना होगा कि आपको अपनी ही विफलताओं को टीचर बनाना होगा. जीवन का मतलब सिर्फ परीक्षा नहीं है. 

पढ़ाई के साथ स्किल भी जरूरी
पेरेंट्स को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हर माता-पिता को कुछ अपेक्षाएं होती हैं. दूसरों के बच्चों को देखने के बाद उनका खुद का ईगो हर्ट होता है. उनका सोशल स्टेटस ही उनके लिए रुकावट बन जाता है. मेरी पेरेंट्स से अपील है कि अपने बच्चे को हर जगह मॉडल की तरह खड़ा मत करो. दुनिया का हर बच्चा एक जैसा नहीं होता है. कुछ बच्चे खेल-कूद में अच्छे होते हैं और पढ़ाई में कमजोर होते हैं. उनके मां-बाप और टीचर को उनके अंदर छिपी प्रतिभा को तराशने की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि स्किल की ताकत काफी ज्यादा होती है. हमें स्किल पर ही ज्यादा ध्यान देना चाहिए. 

टीचर्स को भी दे डाली सलाह
पीएम मोदी ने टीचर्स से कहा कि छात्रों के बीच तुलना नहीं करनी चाहिए, किसी भी छात्र को दूसरे छात्रों के बीच नहीं टोकना चाहिए. इससे उनका मनोबल नहीं गिरेगा और वो आगे सीखने की कोशिश करेंगे. बच्चों को भी ऐसे व्यक्ति को खोजना चाहिए, जो उन्हें लगातार मोटिवेट करता रहे. हमेशा खुद को पराजित करना सीखना चाहिए. इसके लिए सेल्फ गोल होना जरूरी है, इन्हें पूरा करने पर खुद को रिवॉर्ड देना चाहिए. 

ये भी पढ़ें – Pariksha Pe Charcha: क्रिकेट से कैसे फोकस रखना सीख सकते हैं छात्र, पीएम मोदी ने दिया ये मंत्र

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x