Parineeti Chopra Recorded A Special Song For Her Wedding With Raghav Chadha


Parineeti Dedicates Songs To Raghav: परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने उदयपुर में सात फेरे लिए हैं. शादी में फैमिली मेंबर्स और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे. परिणीति और राघव की शादी ग्रैंड हुई हैं. उनकी शादी के फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. परिणीति ने राघव को शादी पर एक खास गिफ्ट दिया है. परिणीति ने अपने इस गिफ्ट से राघव का दिल जीत लिया होगा. परिणीति ने राघव को शादी पर एक गाना डेडिकेट किया था. परिणीति ने राघव के लिए गाना रिकॉर्ड किया था.

परिणीति चोपड़ा एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ अच्छी सिंगर भी हैं. वह बहुत अच्छा गाना गाती हैं और अक्सर अपना गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. परिणीति ने राघव के लिए ओ पिया गाना गाया है.

गाने से जाहिर किया प्यार
परिणीति ने ओ पिया गाना रिकॉर्ड करके गिफ्ट किया है. इस गाने के साथ राघव के लिए परिणीति ने अपना प्यार जाहिर किया है. इस गाने को गौरव दत्ता ने कंपोज किया है और गौरव, सनी एमआर और हरजोत कौर ने लिखा है. इस गाने के बोल- ओ पिया, ओ पिया, चल चलें. बाट लें गम-खुशी साथ में.

मुंबई में होगा रिसेप्शन
परिणीति और राघव शादी के बाद उदयपुर से दिल्ली रवाना हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कपल चंडीगढ़ और दिल्ली में रिसेप्शन होस्ट करने वाले थे. जहां पर कई राजनेता शामिल होने वाले थे.अब न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक चंडीगढ़ और दिल्ली वाले रिसेप्शन को कैंसिल कर दिया गया है और मुंबई में अब एक रिसेप्शन दिया जाएगा. जिसमें दोनों के दोस्त शामिल होंगे. परिणीति रिसेप्शन में बॉलीवुड सेलेब्स को इनवाइट करने वाले हैं. ये रिसेप्शन 4 अक्टूबर को होगा. 

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को उदयपुर में सात फेरे लिए थे. उनकी शादी में फैमिली मेबर्स और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें: Ganpath Teaser: सलमान की Tiger 3 से डरे टाइगर श्रॉफ! ‘गणपथ’ के टीजर की रिलीज डेट बढ़ाई आगे, नई तारीख अनाउंस करते हुए बोले- ‘हमसे मिलने के लिए थोड़ा…’



Source link

x