Parineeti Ki Shaadi Ka Inside Video Parineeti Chopra And Raghav Chadha Sangeet Ceremony
खास बातें
- Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding
- परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की संगीत सेरेमनी का इनसाइड वीडियो
- पंजाब के सीएम भगवंत मान की झलक आई सामने
नई दिल्ली:
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहे फैंस के लिए उनकी संगीत सेरेमनी का इनसाइड वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी देखा जा सकता है. 24 सितंबर को होने जा रही इस बिग फैट वेडिंग का यह नया वीडियो देख फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं नई फोटो और वीडियो देखने को बेसब्री से इंतजार करते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Exclusive : #BhagwantMann grooving on Punjabi tunes in #RaghavChadha – #ParineetiChopra Sangeet ceremony held last night in Udaipur#ParineetiRaghavWedding#RaghavParineetiKiShaadipic.twitter.com/TEMhBq4V1a
— Ritik Gupta (@RitikGupta1999) September 24, 2023
वीडियो की बात करें तो पंजाब सीएम भगवंत मान हंसराज हंस के बेटे नवराज हंस के म्यूजिक पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो संगीत सेरेमनी का बताया जा रहा है. जबकि आसपास काफी सारे मेहमान भी नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान अपनी फैमिली के साथ राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी का हिस्सा बनने पहुंचे हैं.
बता दें, राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा आज यानी 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, जिसके चलते रस्में शुरु हो गई हैं. वहीं फैंस को दोनों की शादी की तस्वीरें देखने को इंतजार है. हालांकि फैंस को परिणीति की कजिन और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के शादी का हिस्सा बनने का इंतजार है. लेकिन उनके शामिल होने की उम्मीदें कम होती जा रही हैं. क्योंकि अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है.