Paris Olympics 2024: मुक्केबाज अमित पंघाल का बड़ा कारनामा, हासिल किया पेरिस ओलंपिक कोटा


Amit Panghal- India TV Hindi

Image Source : PTI
अमित पंघाल ने हासिल किया पेरिस ओलंपिक कोटा

Paris Olympics 2024: पेरिस में 26 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए कई इवेंट्स में क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट चल रहे हैं। जिसमें बॉक्सिंग में भारत के खिलाड़ी अमित पंघाल ने पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है। वर्ल्ड चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल ने दूसरे वर्ल्ड क्वालीफिकेशन मुक्केबाजी टूर्नामेंट के 51 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में शानदार वापसी करके चीन के चुआंग लियू को हराकर पेरिस ओलंपिक में अपनी जगह पक्की की। 

अमित पंघाल की शानदार जीत 

पंघाल ने एक कड़े मुकाबले में लियू को 5-0 से हराकर दूसरी बार ओलंपिक के लिए टिकट कटाया। वह ओलंपिक में जगह बनाने वाले भारत के पांचवें मुक्केबाज हैं। उनसे पहले निशांत देव (71 किग्रा), निकहत जरीन (50 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। पंघाल को पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने का केवल यही एक मौका मिला था और एशियाई खेल 2018 के चैंपियन ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। पंघाल ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ की मूल्यांकन प्रणाली के कारण राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह गंवा दी थी। उनके स्थान पर वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता दीपक भोरिया को टीम में चुना गया था जिन्होंने पिछली दो क्वालीफाइंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया। 

अमित पंघाल मेडल के बड़े दावेदार 

पंघाल ने तोक्यो ओलंपिक के बाद जिस बड़ी प्रतियोगिता में भाग लिया था वह 2022 के राष्ट्रमंडल खेल थे जिनमें उन्होंने स्वर्ण पदक जीता। लियू के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दोनों मुक्केबाजों ने शुरू में एक दूसरे को परखने का प्रयास किया। एक समय भारतीय मुक्केबाज संघर्ष करता हुआ दिखा। पंघाल ने 1-4 से पिछड़ने के बाद अपनी रणनीति बदली और दूसरे राउंड में शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया। चीन के मुक्केबाज ने वापसी करने की भी कोशिश की लेकिन पंघाल मुक्कों की बौछार करते रहे जिससे पांचों जज का फैसला उनके पक्ष में गया। लियू ने अंतिम तीन मिनट में अपनी रणनीति बदली और वह पंघाल के अधिक करीब आ गए लेकिन भारतीय मुक्केबाज ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और आखिर में जीत दर्ज की। भारत के दो अन्य मुक्केबाज जैस्मीन लेम्बोरिया (57 किग्रा) और सचिन सिवाच (57 किग्रा) भी ओलंपिक कोटा हासिल करने की दौड़ में हैं। 

(Input- PTI)

ये भी पढ़ें

भारत के खिलाफ मैच से पहले नर्वस हैं पाकिस्तान के खिलाड़ी, बाबार आजम की बातों से हुआ साफ

T20 वर्ल्ड कप में अमेरिकी जोड़ी ने छोड़ा कोहली-पांड्या को पीछे, इस मामले में निकल गए सबसे आगे





Source link

x