Paris Paralympics 2024: भारत के हाथ लगा चौथा मेडल, पैरा पिस्टल शूटर मनीष नरवाल ने सिल्वर पर लगाया निशाना


Manish Narwal- India TV Hindi

Image Source : PTI
मनीष नरवाल

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक के दूसरे दिन भारत की झोली में मेडल गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। भारत को पेरिस पैरालंपिक अपना चौथा मेडल मिल गया है। भारत के पैरा पिस्टल शूटर मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। मनीष पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 फाइनल इवेंट में पहले स्थान पर रहे। इससे पहले मनीष ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इस तरह अब वह लगातार 2 पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले चुनिंदा भारतीय पैरा एथलीट के क्लब में शुमार हो गए हैं। मनीष का 2020 टोक्यो पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल मिक्स्ड P4 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में आया था।

पेरिस पैरालंपिक में दूसरे दिन भारत 4 मेडल अपने नाम कर चुका है। अवनी लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच 1) इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया जबकि मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं, प्रीति पाल ने 100 मीटर रेस में तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। पाइंट्स टेबल की बात की जाए तो भारत 4 मेडल (1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज) की बदौलत 9वें पायदान पर पहुंच गया है। 

(खबर अपडेट की जा रही है।)

 





Source link

x