Parliament Budget Session LIVE: संसद में आज फिर मच सकता हंगामा, इनकम टैक्स बिल होगा पेश



Parliament Budget Session LIVE 2025 02 8eb48b714e824a85b6627b9386944d4f Parliament Budget Session LIVE: संसद में आज फिर मच सकता हंगामा, इनकम टैक्स बिल होगा पेश

Parliament Budget Session LIVE: गुरुवार को जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन के मुद्दे पर खूब हंगामा हुआ. संसद के बजट सत्र शुक्रवार को छठे दिन भी जारी रहेगा. बजट सत्र दो भागों में आयोजित किया जाएगा – 31 जनवरी से 13 फरवरी के बीच और फिर 10 मार्च से 4 अप्रैल तक. पांचवें दिन, राज्यसभा में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर द्वारा अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन पर बयान जारी करने, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सदन को संबोधित करने के साथ कार्यवाही काफी व्यस्त रही.

वहीं अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन पर विपक्ष द्वारा व्यवधान के कारण लोकसभा को बार-बार स्थगित करना पड़ा. आज लोकसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 पर चर्चा शुरू होगी और नया इनक टैक्स बिल पेश किए जाने की उम्मीद है.

अधिक पढ़ें …



Source link

x