Parliament Budget Session Live: संसद में आज पेश होगा न्यू इनकम टैक्स बिल 2025, वक्फ बोर्ड बिल पर हंगामे के आसार



nirmala sitharaman 2025 02 a68f1672d656f92644f4a497d2a1823f Parliament Budget Session Live: संसद में आज पेश होगा न्यू इनकम टैक्स बिल 2025, वक्फ बोर्ड बिल पर हंगामे के आसार

New Income Tax Bill 2025 LIVE: संसद में बजट सत्र के पहले भाग का आज आखिरी दिन है. संसद में आज का दिन काफी अहम है क्योंकि आज पहले चरण का आखिरी कामकाजी दिन है. आज यानी गुरुवार को न्यू इनकम टैक्स बिल पेश होगा. लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नया इनकम टैक्स बिल पेश करेंगी. इसका ऐलान उन्होंने अपने बजट सत्र के भाषण में ही किया था. माना जा रहा है कि 622 पेज का यह बिल 60 साल पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 की जगह लेगा. इसके अलावा लोकसभा में आज वक्फ बोर्ड बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट भी पेश होगी. संसद में आज विपक्ष के तेवर देखने लायक होंगे. न्यू इनकम टैक्स बिल और वक्फ बोर्ड पर जेपीसी रिपोर्ट पर हंगामे के भी आसार हैं. आज संसद सत्र का 10 वां दिन है. आज की कार्यवाही के बाद संसद के बजट सत्र का पहला भाग संपन्न हो जाएगा. बजट सत्र दो भागों में है. पहला भाग 31 जनवरी से 13 फरवरी के बीच और दूसरा 10 मार्च से 4 अप्रैल तक. तो चलिए जानते हैं बजट सत्र से जुड़े सारे लेटेस्ट अपडेट्स.

अधिक पढ़ें …



Source link

x