Parliament Monsoon Session PM Modi Speech On Oppositions No-Trust Motion In Loksabha – जिनके बहीखाते बिगड़े हुए हैं, वो भी हमसे हिसाब मांग रहे: अविश्वास प्रस्ताव पर बोले पीएम मोदी


जिनके बहीखाते बिगड़े हुए हैं, वो भी हमसे हिसाब मांग रहे

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी का जवाब.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, “देश की जनता ने हमारी सरकार के प्रति बार-बार विश्वास जताया है. इसके लिए देश की जनता का आभार. कहते हैं भगवान बहुत दयालु है. वह किसी ना किसी माध्यम से इच्छाओं की पूर्ति करता है.” पीएम ने कहा, “मैं भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि ईश्वर ने विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव लाने का सुझाव दिया. 2018 में भी ये ईश्वर का आदेश था कि विपक्ष ऐसा प्रस्ताव लेकर आए थे. प्रस्ताव हमारी सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं, ये विपक्ष का ही फ्लोर टेस्ट है. एक तरह से विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है.”

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने कहा, “2018 में ईश्वर का आशीर्वाद था कि वे अविश्वास प्रस्ताव लाए थे. उस वक्त भी मैंने कहा था कि हमारी सरकार के लिए ये फ्लोर टेस्ट नहीं है. ये उन्हीं का फ्लोर टेस्ट है. हुआ भी वही. जब मतदान हुआ, तो विपक्ष के पास जितने वोट थे, उतने भी जमा नहीं कर पाए थे.”

पीएम ने कहा, “इतना ही नहीं, जब हम सब जनता के पास गए तो जनता ने भी पूरी ताकत के साथ इनके लिए नो कॉन्फिडेंस घोषित कर दिया. चुनाव में एनडीए को कहीं ज्यादा सीटें मिलीं. एक तरह से विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है. आज देख रहा हूं कि आज आपने तय कर लिया है कि एनडीए और बीजेपी 2024 के चुनाव में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर जनता के आशीर्वाद से वापस आएगी.

पीएम ने कहा, “विपक्ष नो बॉल, नो बॉल करते जा रहा है. हमारे इधर सेंचुरी बनती जा रही है. विपक्ष से बस एक बात पूछना चाहता हूं- आप तैयारी करके क्यों नहीं आते जी. 5 साल का वक्त दिया था. तैयारी करके नहीं आए.”

अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी के जवाब के बाद वोटिंग होगी. बहुमत के लिए सदन में मौजूद सदस्यों में 50% से 1 अधिक होना चाहिए. लोकसभा में  बीजेपी के303 सदस्य हैं. सहयोगियों को मिलाकर आंकड़ा 333 होता है. YSR, BJD और TDP ने भी समर्थन का वादा किया है. वहीं, कांग्रेस के 51 सदस्य हैं. INDIA गठबंधन को मिलाकर सांसदों की संख्या 143 है. साफ है कि मोदी सरकार आसानी से बहुमत हासिल कर लेगी.

मोदी सरकार के खिलाफ अब तक दो बार अविश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है. दूसरे कार्यकाल में यह पहला अविश्वास प्रस्ताव है. देश की संसद में अब तक 27 बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. पहला प्रस्ताव 1963 में चीन युद्ध के बाद तत्कालीन पीएम नेहरू सरकार के खिलाफ लाया गया था.





Source link

x