Parliament Session Live Updates: संसद में जारी बजट सत्र के तीसरे दिन इस वक्त कुंभ भगदड़ को लेकर जोरदार हंगामा जारी है. विपक्षी नेता कुंभ में भगदड़ को चर्चा कराना चाहते हैं. सत्ता पक्ष अभी इसके लिए तैयार नहीं है. हंगामे के बीच आज स्पीकर ने विपक्षी सांसदों को हड़का दिया. पूछा गया कि आपको संसद में टेबल तोड़ने के लिए भेजा गया है या फिर सवाल पूछने के लिए. आज सदन में अतुल सुभाष की मौत का मामला भी छाया रहा. आज संसद में राष्ट्रपति के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर भी चर्चा होनी है. आज वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 पर ज्वाइंट पार्लियामेंट कमेटी की रिपोर्ट लोकसभा में पेश की जाएगी. वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल, भाजपा सांसद संजय जायसवाल के साथ वक्फ पर संयुक्त समिति की रिपोर्ट हिंदी और अंग्रेजी में पेश करेंगे. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हुआ और 4 अप्रैल तक चलेगा.
उधर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने सोमवार को लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश करते हुए सरकार से तमिलनाडु में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी बकाया के रूप में 1,056 करोड़ रुपये जारी न करने के मुद्दे पर ध्यान देने का आग्रह किया. दावा किया गयाा कि इसके चलते 91 लाख श्रमिक प्रभावित हुए हैं.