Parliament Winter Session Live Updates Lok Sabha Rajya Sabha Mahua Moitra Om Birla PM Narendra Modi Congress BJP – Parliament Winter Session Live: संसद में आज भी हंगामे के आसार, महुआ मोइत्रा के खिलाफ आचार समिति की रिपोर्ट आज होगी पेश!


Parliament Winter Session Live: संसद में आज भी हंगामे के आसार, महुआ मोइत्रा के खिलाफ आचार समिति की रिपोर्ट आज होगी पेश!

लोकसभा और राज्‍यसभा में आज भी हंगामे के आसार

संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. लोकसभा और राज्‍यसभा में आज भी हंगामे के आसार हैं. राज्यसभा में आज आर्थिक स्थिति पर चर्चा की संभावना है. वहीं, संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में घिरी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ संसद की आचार समिति की रिपोर्ट आज संसद में पेश की जा सकती है. राज्यसभा में मौजूदा आर्थिक स्थिति पर मंगलवार को चर्चा होने की संभावना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है. तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने मौजूदा आर्थिक स्थिति पर अल्पावधि चर्चा का नोटिस दिया था जिसे राज्यसभा ने स्वीकार कर लिया है.‘समान विकास को बढ़ावा देने के लिए अर्थव्यवस्था को मजबूत करना’, विषय पर आज दोपहर दो बजे चर्चा हो सकती है. 

इससे पहले संसद ने सोमवार को ‘अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2023′ को मंजूरी प्रदान कर दी. इस विधेयक का मकसद अदालत परिसरों में दलालों की भूमिका को खत्म करना है. लोकसभा ने विधेयक पर विस्तृत चर्चा और विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के जवाब के बाद ध्वनिमत से स्वीकृति दी। राज्यसभा में यह विधेयक पिछले मानसून सत्र में पारित किया गया था. संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ और यह 22 दिसंबर को समाप्त होगा.

LIVE Updates…

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद पहुंचीं

INDIA ब्लॉक नेताओं की बैठक
दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में INDIA ब्लॉक नेताओं की बैठक हुई. 

जम्मू-कश्मीर रीऑर्गेनाइजेशन एक्ट आज हो सकता है टेबल
संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर रिजर्वेशन एक्ट 2004 और जम्मू-कश्मीर रीऑर्गेनाइजेशन एक्ट 2019 को आज लोकसभा में पेश कर सकते हैं. बता दें कि रिजर्वेशन एक्ट से राज्य सरकार की नौकरियों, कॉलेज एडमिशन में आरक्षण व्यवस्था लागू हो सकेगी. 

Parliament Session: संसद का शीतकालीन सत्र

राज्यसभा सांसद अयोध्या रामी रेड्डी, बीरेंद्र प्रसाद वैश्य, घनश्याम तिवारी, लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सुशील कुमार मोदी, आदित्य प्रसाद और शंभू शरण पटेल द्वारा उच्च सदन में “देश में आर्थिक स्थिति” पर चर्चा शुरू करने की उम्मीद है.

महुआ मोइत्रा पर रिपोर्ट आज हो सकती है पेश
लोकसभा की आचार समिति की वह रिपोर्ट सोमवार को सदन की कार्यसूची के अनुसार पेश की जानी थी, जिसमें तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के आरोप में निष्कासित करने की सिफारिश की गई है. लेकिन इसे सदन में प्रस्तुत नहीं किया गया जिस पर विपक्ष के कुछ सांसदों ने हैरानी जताई. यह रिपोर्ट आज सदन के पटल पर रखी जा सकती है.





Source link

x