Passenger Clicks Obscene Photos On Flight Delhi Commission For Women Issued Notices – फ्लाइट में शख्स ने खींची एयरहोस्टेस और महिला यात्रियों की आपत्तिजनक फोटो, DCW ने जारी किया नोटिस
नई दिल्ली:
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षता स्वाति मालीवाल ने फ्लाइट में कथित यौन उत्पीड़न की एक घटना पर दिल्ली पुलिस और डीजीसीए को नोटिस जारी किया है. आयोग ने विमान में एक यात्री द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में स्वतः संज्ञान लिया. वायरल वीडियो 16 अगस्त 2023 को दिल्ली से मुंबई के लिए जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप है कि एक युवक ने फ्लाइट में एयरहोस्टेस और अपनी फीमेल को-पैसेंजर की आपत्तिजनक तस्वीरें खींचने की कोशिश की. बताया गया है कि जब युवक की मोबाइल की जांच की गई, तो उसके फोन से फ्लाइट में सवार महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें मिलीं.
दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट में यात्री ने छुपकर Flight Attendant और अन्य महिला की videos और आपत्तिजनक फ़ोटो ली। इसको लेके एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। ये बेहद संगीन मामला है, संज्ञान लेते हुए पुलिस और DGCA को नोटिस जारी कर रहे हैं! pic.twitter.com/y4aiE9fdqi
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 18, 2023
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने कहा, ‘‘व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो में आरोप है कि एक यात्री विमान में सवार महिलाकर्मी और अपनी महिला सह-यात्री की अश्लील तस्वीरें खींचने की कोशिश कर रहा था. बताया गया है कि जब यात्री के मोबाइल फोन की जांच की गई तो उसमें विमान में सवार महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें थीं.”
डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘‘उड़ानों में यौन उत्पीड़न की शिकायतें बढ़ रही हैं. यह अस्वीकार्य है. इस विशेष मामले में प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए और मामले की जांच कर दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए.”
डीसीडब्ल्यू ने कहा कि उसने मामले में पुलिस उपायुक्त, आईजीआई हवाई अड्डा और डीजीसीए के महानिदेशक को नोटिस जारी किया है. आयोग ने दिल्ली पुलिस और डीजीसीए से 23 अगस्त तक कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है.
ये भी पढ़ें:-