Patna : सीसीटीवी कैमरे से अब होगी सीट बेल्ट नहीं पहनने वालों की निगरानी, जाने कितने का कटेगा चालान



3327597 HYP 0 FEATURE20230810 123428 Patna : सीसीटीवी कैमरे से अब होगी सीट बेल्ट नहीं पहनने वालों की निगरानी, जाने कितने का कटेगा चालान

सच्चिदानंद/पटना. राजधानी के चौक-चौराहे पर लगे सीसीटीवी ने लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ा दिया है. सीसीटीवी कैमरे की क्वालिटी ऐसी है कि गाड़ी के अंदर आप क्या कर रहे हैं वह भी दिख जाएगा. वाहन चलाते समय मोबाइल पर का इस्तेमाल कर रहे हैं कि नहीं यह भी कैमरे ने देखना शूरू कर दिया है. अब बारी है सीट बेल्ट की. चारपहिया वाहन के चालक या अगली सीट पर बैठने वाले ने सीट बेल्ट नहीं लगाया तो गुरुवार यानि कि आज से 1000 रुपए का चालान कटेगा. पहले यह मैनुअली होता था. लेकिन अब यह काम भी सीसीटीवी करेगा. जी हां, सीसीटीवी की जद में अगर आप बिना सीट बेल्ट लगाए आ गए तो 1000 रुपए का चालान आपके मोबाईल पर चला जाएगा. इसकी शुरूआत हो गई है.

10 अगस्त से पटना शहरी क्षेत्र अंतर्गत बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन ड्राइव करने वाले चालकों और बगल की सीट पर बैठे सवारी का सीसीटीवी की मदद से चालान काटा जाएगा. ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने बताया कि अगर चालक और अगली सीट पर बैठने वाले यानी दोनों में से एक ने बेल्ट नहीं बांधा है तो एक हजार, दोनों ने नहीं बांधा है तब भी एक हजार का ही चालान कटेगा. पिछली सीट पर बैठने वालों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य नहीं, लेकिन लगाने से उनकी सुरक्षा होगी.

पॉल्यूशन का कागज नहीं देख सकते ट्रैफिक पुलिस
सड़क पर चलते समय गाड़ी के प्रदुषण के कागजात यातायात में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी या कर्मी चेक नहीं कर सकते हैं. यदि कोई यातायात पुलिस पदाधिकारी या कर्मी लोगों से प्रदुषण के कागज की मांग करता है, तो इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक यातायात पटना के मोबाइल नम्बर 9431822970 और पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय के मोबाइलनम्बर 9431820413 पर कर सकते है. पॉल्यूशन के कागज की मांग करने वाले ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों पर कार्रवाई होगी. किसी भी वाहन का पॉल्यूशन चेक करने का काम परिवहन विभाग का है, ट्रैफिक पुलिस का नहीं.

रोज कट रहा चालान
जेब्रा क्रॉसिंग और रेड सिग्नल का उल्लंघन करने पर 20 वाहनों को सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया. सभी को 5-5 हजार का चालान ऑनलाइन भेज दिया गया. इसके साथ ही अलग-अलग ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर 8 अगस्त को 126 वाहनों से 1.26 लाख का जुर्माना किया गया. सीसीटीवी कैमरे और एचएचडी मशीन से 8 अगस्त को कुल 1282 वाहनों का कुल 1576200 रुपए का चालान काटा गया. 09 अगस्त को अवैध पार्किंग करने वाले 38 वाहनों को पकड़ा गया.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS



Source link

x