Patna Gold Rate: पटना में सोना ठहरा, चांदी 500 रुपये चमकी, जानें आज क्‍या है 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट



Gold Silver Price in Today Patna Gold Rate: पटना में सोना ठहरा, चांदी 500 रुपये चमकी, जानें आज क्‍या है 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट

उधव कृष्ण/पटना. बिहार की राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है. शनिवार की तुलना में आज (सोमवार) को यहां सोने की कीमत स्थिर है. जबकि चांदी के भाव में तेजी आई है.

पटना के सर्राफा बाजार में शनिवार (15 जुलाई) की तुलना में सोमवार (17 जुलाई) को 24 कैरेट सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 24 कैरेट सोने का आज भाव 61,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 55,000 रुपये चल रहा है. इसके अलावा सर्राफा बाजार में आज 18 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 46,600 रुपये है.

ये है आज का एक्सचेंज रेट
यदि आप गहनों को बेचना या पुराने गहनों से नए गहने एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो आपको आज सोने की खरीदारी के साथ इसकी बिक्री का रेट भी जान लेना चाहिए. अगर आप सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करने की सोच रहे हैं, तो सोमवार को पटना सर्राफा मंडी में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 53,500 रुपये है. वहीं, 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 45,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

चांदी की कीमत 500 रुपये उछली
पटना सर्राफा बाजार में सोमवार (17 जुलाई) को चांदी के दाम में 500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से तेजी देखने को मिली है. सर्राफा बाजार में शनिवार (15 जुलाई) तक एक किलो चांदी का भाव 73,500 रुपये चल रहा था. जबकि आज यह बढ़कर 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. नई चांदी के रेट के साथ पुराने चांदी का एक्सचेंज रेट भी बढ़ गया है. इसलिए आज चांदी बेचने का रेट 71,000 रुपये प्रति किलो है. अगर आप चांदी बेचते हैं, तो 71.00 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से आपको इसका रेट मिल सकता है. हालांकि पटना के सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता की मानें तो सोने-चांदी की क्वॉलिटी के हिसाब से भी इसका रेट थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है.

Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Gold price Hindi, Gold Rate Today, Local18



Source link

x