Patna News: आयुष हत्याकांड में स्कूल प्रिंसिपल और उसका बेटा अरेस्ट, शव मिलने पर हुआ था बवाल
पटना. गुरुवार से लापता प्राइवेट स्कूल के छात्र आयुष (4) का शव शुक्रवार को एक नाले से बरामद किया गया. यह बच्चा पटना के दीघा क्षेत्र के एक प्रायवेट स्कूल से लापता हुआ था. दिन भर कार्रवाई के बाद पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल और उसके बेटे को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस अफसर ने बताया कि दोनों से पूछताछ हो रही है और इस मामले में बहुत जल्द अधिक जानकारी दी जाएगी. दरअसल आयुष का शव स्कूली यूनीफार्म में मिला था. उसके बाद से इलाके में तनाव बढ़ गया था. सैकड़ों लोगों ने सड़क जाम करते हुए आगजनी कर दी थी.
पुलिस अफसर ने बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल उनके बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया है कि बच्चे को स्कूल में चोट लग गई थी. उसे अस्पताल ले जाने के बजाय उन लोगों ने बच्चे को सेप्टिक टैंक में डाल दिया और खून के धब्बे को धो दिया था. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और एफएसएल की जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या मानकर ही जांच होगी, कुछ लोगों को पूछताछ के लिए किया डिटेन
सिटी एसपी चंद्रप्रकाश ने कहा कि कल रात में पता चला कि छात्र लापता है. पहले परिजनों ने खोजा फिर हमारी टीम पहुंची. इस संबंध में एवीडेंस कलेक्ट किया गया, सीसीटीवी में बच्चा जाता हुआ दिखा है लेकिन वह आता हुआ नहीं दिखा. हम लोग इसको हत्या मानकर अनुसंधान करेंगे. स्कूल परिसर में शव मिला है; यह अपने आप में बड़ी घटना है. इस संबंध में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. स्कूल के दो लड़कों ने कबूल किया कि बच्चे के शव को स्कूल में एक जगह रखा गया था; इसके बाद बॉडी को निकलवाया गया.
लोगों ने जमकर मचाया बवाल, स्कूल में आग लगाने की कोशिश हुई
सिटी एसपी चंद्रप्रकाश ने कहा कि स्कूली बच्चे के अपहरण की सूचना थी, फिर यह सूचना भी देरी से मिली. पुलिस के पहुंचने के पहले ही लोगों ने शहर में दो जगहों पर रोड जाम किया था. हंगामे के बीच कुछ महिलाएं आ गईं थीं इसलिये पुलिस ने ज्यादा प्रतिरोध नहीं किया. वहीं, कुछ उपद्रवी लोगों ने स्कूल में आग लगाने की कोशिश की. हालांकि फायर टीम ने आग पर काबू कर लिया.
Tags: Bihar crime news, Bihar News, Bihar News in hindi, Bihar news today, Bihar police, Hindi samachar
FIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 23:39 IST