Patna News: ये 9 चोर चुराते थे ड्राइफ्रूट्स और फर्टिलाइजर, गोदाम में डालते थे डाका, पुलिस ने वैन के अंदर झांका तो…
पटना. पटना सिटी की मालसलामी थाना पुलिस ने दो विभिन्न घटनाक्रमों में चोर गिरोह के 9 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चोरी का ड्राई फ्रूट और फर्टिलाइजर बरामद किया है. वहीं पुलिस ने चोरी की घटना में प्रयुक्त एक पिकअप वैन को भी जब्त किया है. पहली घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के मंसूरगंज इलाके का है, जहां बीते 16 दिसंबर को दो ड्राई फ्रूट के गोदाम से हुए भारी मात्रा में ड्राई फ्रूट की चोरी मामले का सफल उद्वेदन करते हुए पुलिस ने कांड में संलिप्त चोर गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लाखों रुपए मूल्य के चोरी का ड्राई फ्रूट भी बरामद कर लिया. दूसरी घटनाक्रम इसी थानाक्षेत्र के नगला ब्रह्मस्थान के पास का है, जहां पुलिस ने जिला इंटेलिजेंस यूनिट की सूचना पर फ़र्टिलाइज़र के गोदाम से फर्टिलाइजर की चोरी कर रहे चोर की गिरोह के पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने मौके से पिकअप वैन पर लदे भारी मात्रा में लाखों रुपए मूल्य का फर्टिलाइजर भी बरामद किया है. पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिटी डीएसपी 2 डॉ गौरव कुमार ने दो विभिन्न घटनाक्रमों में चोर गिरोह के 9 सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी की बात दोहराते हुए गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर बाईपास थानाक्षेत्र में हुए पांच कांडों का उद्वेदन किए जाने की भी बात कही. डीएसपी की माने तो गिरफ्तार आरोपियों में कई अपराधी पूर्व में भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं.
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 18:59 IST