Patna Weather Report: सितंबर में जून जैसा मौसम, टूटा 15 सालों का रिकॉर्ड, गर्मी व उमस से लोग परेशान


पटना. विश्वकर्मा पूजा के समापन के साथ ही हिंदी कैलेंडर के अनुसार आश्विन माह का आगमन हो चुका है, जो भारत में मॉनसून की विदाई और शरद ऋतु की शुरुआत का प्रतीक है. इस समय मौसम आमतौर पर ठंडा होना शुरू हो जाता है, लेकिन इस साल गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पटना में तेज धूप और उमस के कारण दिन का तापमान 35°C तक पहुंच चुका है. ऐसे में बारिश का कोई नामोनिशान ही नहीं है. लोग दिनभर पसीने में तर-बतर हो रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पटना जिले में आज यानी 22 सितंबर को दिन का तापमान 36°C से 38°C के बीच रहने की संभावना है. सितंबर के आखिरी दिनों में तापमान 40°C के करीब पहुंचकर नए रिकॉर्ड बना रहा है.

पुराने रिकॉर्डों को तोड़ते हुए, 21 सितंबर 2008 को पटना में अधिकतम तापमान 34°C था, जबकि इस साल 2024 में यह 35°C तक जा पहुंचा. पिछले 16 वर्षों में ऐसा तापमान नहीं देखा गया था. आज का दिन और भी गर्म हो सकता है, क्योंकि तापमान 38°C तक बढ़ने की उम्मीद है. पिछले वर्षों की तुलना में इस साल का सितंबर बेहद गर्म रहा है और फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं दिख रही.

किस साल कितना रहा तापमान
21 सितंबर 2008 को पटना का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34°C दर्ज किया था. 2009 में भी 34°C, 2010 में 32°C, 2011 में 31°C, 2012 में 34°C, 2013 में 33°C, 2014 में 27°C, 2015 में 28°C, 2016 में 31°C, 2017 में 32°C, 2018 में भी 32°C, 2019 में भी 32°C, 2020 में 31°C, 2021 में 33°C, 2022 में भी 32°C, 2023 में 29°C और 2024 में 35°C दर्ज किया गया. आज यानी 22 सितंबर को यह 38°C तक भी पहुंच सकता है. ऐसे में 40°C के पार वाली गर्मी इन दिनों पटना वासियों को झेलनी पड़ रही है. आपको बता दें कि 2008 से पूर्व संस्थान के वेबसाइट पर डाटा उपलब्ध ही नहीं है.

कैसा रहेगा आज पटना का मौसम
आज यानी 22 सितंबर को राजधानी क्षेत्र सहित पूरे जिले में आसमान बिल्कुल साफ और तेज धूप देखने को मिल रही है. इस वजह से दिन का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38°C तक पहुंच सकता है जबकि गर्मी 40°C पार वाली महसूस हो रही है. आज जिले के किसी भी हिस्से में बारिश होने की संभावना नहीं है. 23 सितंबर से पटना के मौसम में बदलाव होने की संभावना दिख रही है. 26 और 27 सितंबर तक पटना में अच्छी बारिश होने की संभावना है.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS



Source link

x