Patparganj Chunav 2025 Result: पटपड़गंज विधानसभा में अवध ओझा मारेंगे बाजी या रविंद्र सिंह नेगी की चमकेगी किस्मत?
Last Updated:
Patparganj Chunav 2025 Result Live Updates: पटपड़गंज विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के अवध ओझा के सामने बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी की चुनौती है. दिल्ली चुनाव 2025 रिजल्ट से पहले मनीषा सिसोदिया की सीट रही पटप…और पढ़ें
![पटपड़गंज में अवध ओझा मारेंगे बाजी या रविंद्र सिंह नेगी की चमकेगी किस्मत? पटपड़गंज में अवध ओझा मारेंगे बाजी या रविंद्र सिंह नेगी की चमकेगी किस्मत?](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Patparganj-Chunav-2025-Result-2025-02-ee2030ce634e2bfc71ae057b22f2fb7b.jpeg?resize=640%2C480&ssl=1)
चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. (News18)
हाइलाइट्स
- पटपड़गंज विधानसभा चुनाव रिजल्ट आज सामने आ जाएंगे.
- अवध ओझा और रविंद्र सिंह नेगी के बीच कड़ी टक्कर है.
- मनीष सिसोदिया इस सीट से सिटिंग विधायक हैं.
Patparganj Chunav 2025 Result Live Updates: आज दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 रिजल्ट सामने आ गए हैं. पटपड़गंज विधानसभा सीट को आम आदमी पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जगह फेमस टीचर अवध ओझा को चुनावी मैदान में उतारा है. इस लिहाज से यह एक वीआईपी सीट भी है. इस सीट पर इससे पहले पिछले दो चुनावों में मनीष सिसादिया बंपर जीत दर्ज करते आए हैं. अवध ओझा के सामने भारतीय जनता पार्टी के रविंद्र सिंह नेगी और कांग्रेस के अनिल चौधरी की चुनौती है.
पटपड़गंज विधानसभा सीट के अंतर्गत मयूर विहार फेज-1, शशि गार्डन और पटपड़गंज गांव आते हैं. यहां मिडिल क्लास और गरीब तबका रहता है. साथ ही यहां पूर्वांचली, पहाड़ी और गुर्जर समुदाय के वोटर्स की भी भरमार है. यही वजह है कि पूर्वांचल मूल के अवध ओझा को इस सीट पर मनीष सिसोदिया की जगह उतारा गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 रिजल्ट से पहले 5 फरवरी को पटपड़गंज विधानसभा सीट पर कुल 60.70 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त
दिल्ली चुनाव पर नजर डालें तो इस बार एग्जिट पोल के लगभग सभी सर्वे में बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आई. पिछले चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी रिजल्ट ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को आठ और कांग्रेस को शून्य सीटें मिली थीं. इस बार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों के बाहर सुबह से ही लंबी कतारें देखी गईं और शाम छह बजे मतदान खत्म होने के निर्धारित समय के बाद भी लोग इंतजार करते रहे. इसके तुरंत बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए, जिनमें से कई में सत्तारूढ़ आप पर भाजपा की जीत की भविष्यवाणी की गई, जबकि कांग्रेस को एक बार फिर हारते हुए दिखाया गया है.
10 साल से सत्ता में है आम आदमी पार्टी
पड़पड़गंज विधानसभा सीट रिजल्ट अब सामने आ गया है. आम आदमी पार्टी दिल्ली में पिछले 10 साल से सत्ता में है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार दिल्ली में कुल 1.56 करोड़ मतदाता हैं. निर्वाचन आयोग ने एक आधिकारिक बयान में बताया, ‘‘दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट पर बुधवार को शांतिपूर्ण और उत्सवी माहौल में मतदान हुआ. मतदान के औपचारिक समापन समय यानी शाम 6 बजे के बाद कतार में लगे सभी मतदाताओं को अपना वोट डालने की अनुमति दी गई.’’
February 08, 2025, 05:58 IST