Pauri News: श्रीनगर में CSC सेंटर पर चोरों का धावा, लाखों की नकदी और सामान लेकर फरार, CCTV में कैद



HYP 4881708 cropped 28122024 174023 img20241228wa0029 watermar 1 Pauri News: श्रीनगर में CSC सेंटर पर चोरों का धावा, लाखों की नकदी और सामान लेकर फरार, CCTV में कैद

श्रीनगर गढ़वाल. उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में शुक्रवार देर रात वीरचंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग के पास एक सीएससी सेंटर पर चोरों ने धावा बोल दिया. चोर दुकान का ताला तोड़कर नकदी और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए. दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई. दुकान संचालक ने कोतवाली में तहरीर दी गई है. पुलिस चोरी की घटना की जांच कर रही है. पुलिस ने जल्द चोरों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है.

मिली जानकारी के अनुसार, गौरव सिंह वीरचंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग पर सीएससी सेंटर चलाते हैं. रोज की तरह शुक्रवार को वह दुकान बंद कर घर चले गए थे. शनिवार सुबह जब वह दुकान खोलने के लिए आए, तो उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था और दुकान में रखा कैश और जरूरी सामान गायब था.

पांच लाख रुपये और कैमरा चोरी
गौरव सिंह ने लोकल 18 को बताया कि सीएससी सेंटर के साथ वह भारतीय रुपयों को नेपाल भी ट्रांसफर करते थे, इसलिए उनके पास कैश रहता था. चोरी से पहले उनकी दुकान पर लगभग पांच लाख रुपये की नकदी और कैमरा था, जिसे चोर उठाकर ले गए. उन्होंने बताया कि चोरी का वीडियो दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

दो चोरों ने दिया घटना को अंजाम
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक व्यक्ति दुकान के अंदर चोरी करता है और दूसरा दुकान के बाहर था. उन्होंने पुलिस को तहरीर दे दी है. इस पूरे मामले को लेकर श्रीनगर कोतवाली के प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि चोरी की घटना शुक्रवार रात की है. दुकान मालिक की ओर से तहरीर मिली है. चोरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस टीम घटना की जांच कर रही है. जल्द दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Tags: Local18, Pauri Garhwal News, Uttarakhand news, Uttarakhand Police



Source link

x