Pauri News: जिला अस्पताल के आउटसोर्स कर्मियों को डरा रही 31 दिसंबर की तारीख, जानें वजह
श्रीनगर गढ़वाल. उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के जिला अस्पताल के पीपीपी मोड से मूल विभाग में हस्तांतरण के बाद अस्पताल में सेवारत 240 आउटसोर्स कर्मियों की नौकरी पर अब तलवार लटकने लगी है. पीपीपी मोड सेवा प्रदाता महंत इंद्रेश अस्पताल प्रशासन देहरादून ने कार्मिकों को नोटिस जारी कर दिया है. उन्होंने सभी कर्मिकों को 31 दिसंबर 2024 को उनका आखिरी कार्य दिवस बताया है. इसके चलते अब आउटसोर्स कर्मियों को उनके भविष्य का डर सताने लगा है. अब कर्मचारी पौड़ी के जिलाधिकारी से उनके स्वास्थ्य विभाग में समायोजन की मांग कर रहे हैं.
जिला अस्पताल पौड़ी का जनवरी 2021 से पीपीपी मोड के तहत संचालन महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून द्वारा किया जा रहा है. इस क्लस्टर में जिला अस्पताल के साथ सीएचसी पाबौ और सीएचसी घंडियाल भी शामिल हैं. इंद्रेश अस्पताल प्रशासन ने आउटसोर्स के माध्यम से जिला अस्पताल पौड़ी में लैब टेक्निशियन, ओटी टेक्निशियन, क्लर्क, फार्मासिस्ट, सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी, रेडियो टेक्निशियन, डेंटल टेक्निशियन, नेत्र मितिज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट सहित विभिन्न पदों पर 240 कर्मियों की तैनाती की थी. इनमें अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग में होने के दौरान प्रबंध समिति के माध्यम से सेवारत 32 कार्मिक शामिल हैं, जिन्हें पीपीपी मोड में समायोजित किया गया था.
‘आजीविका का संकट खड़ा हो गया है’
अस्पताल के पीपीपी मोड का अनुबंध 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा है. सभी आउटसोर्स कर्मियों को नोटिस मिलने के बाद उन्हें अब भविष्य की चिंता सताने लगी है. उन्होंने डीएम पौड़ी डॉ आशीष चौहान से अस्पताल के राजकीय सेवा में लौटने पर उन्हें पदों के सापेक्ष समायोजित किए जाने की मांग की है. कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य सेवा में लगातार बेहतर सेवाएं दी हैं लेकिन अब उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है. वहीं अस्पताल में पहले प्रबंध समिति और उपनल के माध्यम से सेवाएं देने और बाद में आउटसोर्स के तहत सेवाएं देने वाले कार्मिकों का कहना है कि 10 साल से भी ज्यादा समय से वे सेवाएं दे रहे हैं. पहले अस्पताल के पीपीपी मोड में जाने पर उनकी आजीविका पर संकट आया था और अब एक बार फिर पीपीपी मोड से अस्पताल के हटने से परेशानी खड़ी हो गई है.
कर्मियों के समायोजन को लेकर जल्द निर्णय
पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार ने लोकल 18 से कहा कि 31 दिसंबर 2024 से अस्पताल में सारी सरकारी व्यवस्थाएं लागू होंगी. जिला अस्पताल पौड़ी में स्वीकृत पदों और विभागीय सेवा नियमावली के अनुरुप आउटसोर्स कर्मियों के समायोजन को लेकर भी जल्द निर्णय लिया जाएगा.
Tags: Local18, Pauri Garhwal News, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 21:50 IST