Paush Maah 2024: 3 पेड़ों में दूध चढ़ाने से खुल जाएंगे किस्मत के द्वार, हर मनोकामना होगी पूरी, पौष माह में जरूर करें ये उपाय
सनातन धर्म में पौष माह को विशेष धार्मिक महत्व दिया जाता है.इस दौरान 3 पेड़ों में दूध चढ़ाने से मनोकामना पूरी होती है.
Offer Milk To These 3 Tree : पौष माह हिंदू कैलेंडर के महत्वपूर्ण महीनों में से एक है, जो हर साल दिसंबर और जनवरी के बीच आता है. सनातन धर्म में इस माह को विशेष धार्मिक महत्व दिया जाता है, क्योंकि यह समय देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना और कुछ खास व्रतों का होता है. हिन्दू धर्म में कुछ पेड़-पौधों का विशेष स्थान है और यह माना जाता है कि पौष माह में इन पेड़ों में दूध चढ़ाने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से उन पेड़ों के बारे में जिनमें दूध चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है.
1. पीपल का पेड़
पीपल का पेड़ हिंदू धर्म में बहुत पूजनीय है. इस पेड़ में त्रिदेव यानी भगवान ब्रम्हा, विष्णु महेश का वास माना जाता है. पौष माह में इस पेड़ के नीचे बैठकर पूजा करना और उसमें दूध अर्पित करना विशेष लाभकारी माना जाता है. इस दौरान पीपल के पेड़ में दूध चढ़ाने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उसे जीवन में सफलता और समृद्धि की प्राप्ति होती है. साथ ही, यह भी माना जाता है कि पीपल के पेड़ में दूध चढ़ाने से पापों का नाश होता है.
यह भी पढ़ें – कुंडली के इस योग के कारण होता है उम्र से बड़ी महिला से विवाह, ये योग प्रेमिका को ही बनाता है पत्नी, जानें कुंडली के भाव
2. तुलसी का पौधा
सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा है और यह भारतीय घरों में हर जगह पाया जाता है. तुलसी का पौधा देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का प्रिय पौधा माना जाता है. पौष माह में तुलसी के पौधे में दूध चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और घर के सभी सदस्य स्वस्थ रहते हैं. इसके साथ ही, तुलसी की पूजा करने से घर में पवित्रता बनी रहती है, जिससे व्यक्ति के जीवन में शुभ फल की प्राप्ति होती है. तुलसी के पौधे में दूध चढ़ाने से मन की शांति और मानसिक स्थिरता मिलती है.
यह भी पढ़ें – अक्सर गैस पर रखा दूध उफन कर आ जाता है बाहर? ज्योतिष शास्त्र में किस बात के हैं संकेत, जानें दूध का गिरना शुभ या अशुभ
3. शमी का पेड़
हिंदू धर्म में शमी के पेड़ को विशेष रूप से पूजा जाता है, क्योंकि यह न सिर्फ धार्मिक बल्कि ज्योतिषीय दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जाता है. पौष माह में इस पेड़ में दूध चढ़ाने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो सकते हैं. इस पेड़ को विशेष रूप से शिवजी की पूजा से जोड़कर देखा जाता है और यह माना जाता है कि इस पेड़ के नीचे बैठकर पूजा करने से व्यक्ति को मानसिक शांति और समृद्धि मिलती है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 23:11 IST