Pawan Singh की पत्नी Jyoti Singh ने क्यों किया चुनाव लड़ने का फैसला? पति की हार का लेंगी बदला?
अभी हाल ही में खबर आई है कि Bhojpuri cinema के famous actor Pawan Singh की wife, Jyoti Singh बिहार के विधानसभा election में उतरने वाली हैं. वहीं दूसरी ओर उन्होंने अभी यह clear नहीं किया है कि वह विधानसभा की किस seat और party से election लड़ने वाली हैं? अपनी इस घोषणा के बाद उन्होंने अपनी जनता के लिए कुछ बयान भी दिए हैं. Jyoti Singh ने यह भी कहा की अगर उन्हें कोई राजनीतिक दल से टिकट नहीं मिलेगा, तो व निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में Pawan Singh ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था जिसमें Jyoti Singh ने उनके प्रचार में बहुत काम किया था. अब ऐसा कहा जा रहा है कि वह Pawan Singh की election में हार का बदला लेने के लिए चुनाव लड़ रही हैं.