Pawan Singh के साथ Debut करने वालीActress Payas Pandit ने बताई Bhojpuri Industry में एंट्री की कहानी
<p>Payas pandit ने हमारे साथ खास interview में बताई अपनी Bhojpuri cinema में entry की story.उन्होंने बताया की उनकी Acting करने की शुरुआत television serial से हुई.उसके बाद के उनके 6 months बहुत मुश्किल से कटे क्योंकि उस समय Payas के पास करने के लिए कोई काम नहीं था और acting के चक्कर में उन्होंने अपनी job भी छोड़ दी थी.इन सब की वजह से उनकी financial condition खराब हो रही थी.Payas ने कहा की इसके बाद उन्हें Bhojpuri cinema में एक छोटा सा role करने के लिए मिला,जिसके पैसों से उन्हें finance में थोड़ी help हुई.यही सोचकर उन्होंने bhojpuri cinema की films में काम किया.उन्होंने बताया कि Bhojpuri cinema में चमचागिरी के साथ-साथ भैया system चलता है,शायद इसी वजह से वह starting में Bhojpuri cinema में चल नहीं पाईं.Payas ने कहा कि उसके बाद इन्होने बहुत से serials में काम किया पर Bhojpuri cinema ने उनको दोबारा अपनी तरफ खींच लिया.</p>
Source link