Pawan Singh wife Jyoti Singh contest Bihar Assembly elections 2025 May join NDA
Pawan Singh Wife Jyoti Singh On Bihar Assemble Election 2025: भोजपुरी के सुपरस्टार और पॉलिटिशियन पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी अब राजनीति में उतरने की तैयारी कर रही हैं. स्टार वाइफ ने हाल ही में अनाउंस किया था कि वे साल 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. तब वे सुर्खियों में छाई हुई हैं. वहीं लोग ये जानना चाह रहे कि पवन सिंह की पत्नी किस पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरेंगी. वहीं ज्योति सिंह ने खुद अब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अपना प्लान बताया है.
किस पार्टी से या कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगी ज्योति सिंह
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर ज्योति सिंह इन दिनों रोहतास जिले के दौरे पर हैं. वहीं इस बीच एएनआई से बात करते हुए ज्योति सिंह ने कहा कि जनता की तरफ से मुझे काफ प्यार और सम्मान मिलता आया है. क्योंकि मैं पहले भी बता चुकी हूं कि मैं साल 2025 में चुनाव लड़ने वाली हूं लेकिन किस पार्टी से लड़ूंगी इसके लिए मैं जनता के आदेश पर ही तय करूंगी. जो जनता का आदेश होगा मैं वही करूंगी.
सारे क्षेत्र के लोग मुझे प्यार करते हैं और जो जनता फैसला लेगी उस क्षेत्र से मैं चुनाव लड़ूंगी. उन्होंने कहा कि मेरी कई पार्टीज से बात चल रही है और मीटिंग्स भी हुई हैं.
क्या पवन सिंह के विरोध में चुनाव लड़ेंगी ज्योति सिंह?
इस बीच उनसे ये भी पूछा गया कि क्या वे पवन सिंह के विरोध में चुनाव लडेंगी. इस पर उन्होंने उन्होंने ये भी कहा कि वे अपने पति पवन सिंह का पूरा सपोर्ट करेंगे. वे उनके विरोध में नहीं हैं और जहां पवन सिंह को उनकी जरूरत होगी वे उनके साथ खड़ी रहेंगी. बता दं कि पवन सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप चुनाव लड़ा था. उस दौरान ज्योति सिंह ने पति का पूरा सपोर्ट किया था. हालांकि पवन सिंह हार गए थे.
क्या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी ज्योति सिंह?
वहीं जब उनसे पूछा गया कि अगर किसी पार्टी से टिकट नहीं मिला तो क्या वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी. इस पर भी ज्योति सिंह ने कहा कि जीं मैं चुनाव लड़ूंगी.