Payal Ghosh Claims To Have Dated Irfan Pathan For Five Years Says Akshay Kumar Was Behind Me – एक्ट्रेस का दावा पांच साल तक इरफान पठान को किया डेट, बोलीं


एक्ट्रेस का दावा पांच साल तक इरफान पठान को किया डेट, बोलीं- अक्षय कुमार तक थे पीछे...

एक्ट्रेस का दावा पांच साल तक इरफान पठान को किया डेट

नई दिल्ली:

साउथ एक्ट्रेस पायल घोष ने खुलासा किया है कि पांच साल पहले वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान को डेट कर रही थीं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने यह भी दावा किया है कि एक अन्य क्रिकेटर भी उन्हें रेगुलर मिस्ड कॉल करते थे, जिसको इरफान पठान चेक करते रहते थे. इस बात की जानकारी पायल घोष ने खुद सोशल मीडिया पर इरफान पठान के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर दी है. पायल घोष इससे पहले बॉलीवुड एक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं. 

यह भी पढ़ें

एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इरफान पठान के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने एक के बाद एक पोस्ट कर इरफान पठान के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया है. पायल घोष के अनुसार वह और इरफान पठान साल 2011 में एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. एक्ट्रेस ने दावा किया है कि अन्य क्रिकेटर और अक्षय कुमार जैसी हस्तियां भी उनके पीछे थीं. लेकिन उन्होंने सिर्फ इरफान पठान से प्यार किया है. 

हालांकि अपनी इस पोस्ट के कारण जमकर ट्रोल भी होना पड़ रहा है. वह ट्रोल्स को अपने अंदाज में जवाब भी दे रहे हैं. आपको बता दें कि साल 2020 में पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए लिखा था, ‘अनुराग कश्यप ने बुरी तरह से मुझ पर खुद को थोपने की कोशिश की. नरेंद्र मोदी जी कृप्या कदम उठाएं, और देश को इस क्रिएटिव आदमी के पीछे छिपे दानव को दिखाएं. मैं जानती हूं कि यह मुझे नुकसान पहुंचा सकती है और मेरी सुरक्षा खतरे में है. कृपया मदद करें.” जिसके बाद अनुराग कश्यप ने इन आरोपों पर अपनी सफाई पेश की थी.





Source link

x