Payas Pandit ने pawan singh के साथ काम करने का Experience बताया
<p>Payas pandit ने हमारे साथ खास interview में बताया,Pawan singh के साथ काम करने का experience. उन्होंने बताया कि उनकी पहली movie "Loha Pahalwan" Pawan singh के साथ हुई थी, पर उस movie को shoot होने के बाद release होने में 3 साल लग गए. उन्होंने बताया कि उस film की shooting 2014 में शुरू हुई थी पर release,साल 2018 में हो पाई. इस बात पर जब Payas से cross question किया गया तब उन्होने बताया कि "Pawan Singh" एक बहुत बड़े actor हैं और movie की shooting के time पर भी Bhojpuri industry में उनका बहुत craze था, इसीलिए उनकी film की shooting Pawan singh के schedule के हिसाब से करनी पड़ती थी.</p>
Source link