People Are Afraid To Flush The Potty Here Government Has Ordered To Collect Human Shit Kim Jong Un North Korea
North Korea: दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां आज भी तानाशाह चलती है. यहां राज करने वाला तानाशाह जो आदेश देता है उसे लोगों को मानना ही होता है. लोकतंत्र जैसी इन देशों में कोई चीज नहीं होती है. ऐसे देशों के लोग काफी परेशान भी रहते हैं और हमेशा गरीबी में जीते हैं. ऐसा ही एक देश नॉर्थ कोरिया भी है, जहां किम जोंग उन की तानाशाही चलती है. किम जोंग उन कई ऐसे तुगलकी फरमान जारी करता है, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां लोगों को उनका मल यानी पॉटी जमा करने का आदेश भी दिया जाता है.
मल जमा करने के निर्देश
नॉर्थ कोरिया में कुछ साल पहले से खाद की कमी शुरू हो गई थी, देश लगातार खाद की कमी से जूझ रहा था. इसके बाद यहां से जो रिपोर्ट्स सामने आईं, उन्होंने सभी को चौंका दिया. इन रिपोर्ट्स के मुताबिक किम जोंग उन ने लोगों से उनका मल जमा करने को कहा, ऐसा नहीं करने पर जुर्माना भी वसूलने की बात कही गई.
लोगों से पहले 6 महीने में 100 किलो मल इकट्ठा करने को कहा गया, लेकिन जब खाद की कमी ज्यादा हुई तो इसे बढ़ाकर 200 किलो तक कर दिया गया. तमाम नागरिकों को नॉर्थ कोरिया में ऐसा करने की हिदायत दी गई. इसके अलावा कुछ कंपनियों को भी इसे लेकर निर्देश दिए गए. कोरोना महामारी के बाद ये ट्रेंड देखा गया, जो आज तक जारी है. हालांकि फिलहाल ये जानकारी नहीं है कि अब लोगों को कितने किलो मल जमा करना होता है.
देश में बढ़ रही भुखमरी
नॉर्थ कोरिया में गरीबी और भुखमरी भी तेजी से बढ़ी है, कोरोना के बाद से ही यहां फसलें कम मात्रा में होने लगीं और लोगों को खाना तक नहीं मिल पाया. कई लोग यहां भुखमरी का शिकार हुए. इस देश में लोगों की औसत आय भी काफी कम है, ऊपर से किम जोंग उन ने ऐसे कड़े कानून बनाए हैं, जो लोगों की कमर तोड़कर रख देते हैं.
ये भी पढ़ें- नॉर्थ कोरिया में अपराध करने पर तीन पीढ़ियों को मिलती है सजा, दादा के साथ पोता भी जाता है जेल