People in this country eat only Indian mangoes what is the reason behind this
[ad_1]

बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान भारत ने कुल 47.98 मिलियन डॉलर का आम निर्यात किया था. जबकि 2022-23 के इसी अवधि के दौरान भारत ने कुल 40.33 मिलियन डॉलर का आम निर्यात किया था.

वहीं संयुक्त अरब अमीरात भारत से आम खरीदन के मामले में सबसे आगे है. डीजीसीआईएस के मुताबिक यूएस अकेले 44.2 फीसदी आम खरीदता है.

भारत से दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा आम यूनाइटेड किंगडम खरीदता है. यूनाइटेड किंगडम भारत में पैदा हुए कुल आम का 22.41 फीसदी आम खरीदता है.

जानकारी के मुताबिक भारत सबसे ज्यादा आम 8 देश खरीदते हैं. इनमें यूएई, यूके, कतर,ओमान,कुवैत,नेपाल, सिंगापुर और कनाडा है. भारत में पैदा होने वाले अधिकांश आम ये देश खरीदते हैं.

वहीं विदेशों में कुछ खास भारतीय आमों की डिंमाड होती है. जिसमें लंगड़ा,दशहरी,चौसा,मराठवाड़ा केसर शामिल हैं. विदेश में इन भारतीय आमों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.
Published at : 10 May 2024 08:29 PM (IST)
Tags :
जनरल नॉलेज फोटो गैलरी
जनरल नॉलेज वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link