People Under 50 Are Also Suffering From This Mental Disease, You Will Be Shocked To Know The Reason, Doctor Told The Symptoms
यह भी पढ़ें: कमजोर हड्डियों का ढांचा कहकर चिढ़ाते हैं लोग, तो 1 महीने तक खाएं ये चीज, चढ़ जाएगा मांस, तगड़ा दिखेगा शरीर
पार्किसंस रोग के कारण:
स्टडी में पार्किंसंस के लिए पर्यावरण, जेनेटिक्स और लाइफस्टाइल को मुख्य रूप से दोषी ठहराया गया है. डॉक्टर ने कहा, “कीटनाशकों के संपर्क में आना, वायु प्रदूषण और खान-पान की आदतें जैसे कारक आनुवांशिक संवेदनशीलता के साथ मिलकर रोग को बढ़ाते हैं.”
पार्किसंस रोग के लक्षण:
इसके लक्षणों में लो मोबिलिटी, स्टिफनेस, कंपकंपी और संतुलन का बिगड़ना है. पार्किंसंस डेली एक्टिविटीज और मोबिलिटी को काफी हद तक रिस्ट्रिक्ट कर सकता है, जिससे परेशानी हो सकती है.
डॉ. आशका ने कहा, “पार्किंसंस के रोगियों का एक बड़ा हिस्सा अब कम उम्र के वर्ग में आता है, इसलिए यह जानना जरूरी है कि यह न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर केवल उम्र के आधार पर नहीं होता. इसकी बजाय, आनुवंशिक प्रवृत्तियों, पर्यावरणीय जोखिमों और दूसरी बिमारियों का होना पार्किंसंस रोग की कॉम्प्लेक्सिटी को रेखांकित करता है.”
यह भी पढ़ें: गर्मियों का ये लाल रसदार फल हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए दवा का करता है काम, जानिए रोज खाने से क्या फायदे होंगे
अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद में न्यूरोलॉजी और स्ट्रोक मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय पांडे ने कहा, “पार्किंसंस रोग का शीघ्र पता लगाना और इसका मैनेजमेंट रोग की प्रगति को धीमा कर सकता है जिससे रोगी के जीवन को थोड़ा बेहतर बनाया जा सकता है.”
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)