People will vote to change the village system in Ramgarh by-election 2024
बक्सर. रामगढ़ विधानसभा चुनाव इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. पिछले कई साल से राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता रहे जगदानंद सिंह के बाद उनके बेटे सुधाकर सिंह के लोकसभा में चले जाने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि यह क्षेत्र राजद का गढ़ है. क्षेत्र की जनता जगदानंद सिंह को विकास पुरुष के नाम से भी संबोधित करती है. इस बार बदलाव और विकास की बयार ने यहां राजनीतिक रूप से लोगों में बदलाव की भावना को उजागर कर दिया है.
इसी राजनीतिक ताने-बाने में लोकल 18 की टीम जब इस क्षेत्र के चेहरिया गांव पहुंची, तो लोगों ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में विकास की गति काफी धीमी है. आंगनबाड़ी केंद्र में काफी अनियमितता है. अस्पताल में किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है. पक्की नाली-गली का निर्माण नहीं हुआ है. नल जल के लिए लाखों खर्च के बाद भी लोगों के घरों तक शुद्ध पानी नहीं पहुंच रहा है. सरकारी योजनाएं दम तोड़ रही है.
गांव-गांव पहुंचकर लोगों को कर रहे है जागरुक
इस गांव के ग्रामीण संतोष कुमार राम, नरेश यादव, अजय कुमार, अभय कुमार, बबलू राम और अन्य ग्रामीणों ने इस चुनावी चौपाल में बात रखते हुए कहा कि इस बार इस क्षेत्र से भाजपा और बीएसपी में टक्कर होगी. जिसमें अभी भी बीएसपी के प्रत्याशी गांव-गांव पहुंचकर लोगों में अपनी जगह बना रहे है. हालांकि, चुनावी शोरगुल में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने भी युवाओं में काफी उत्साह ला दिया है. जिस पार्टी के समर्थक गांव-गांव पहुंचकर लोगों को जागरुक कर बिहार की नई तस्वीर बदलने की बात कर रहे हैं. इससे भी लोग प्रेरित होकर अपने विकास के लिए त्योहारों के सीजन में ग्रामीणों में काफी उत्साह भरा हुआ है. फिलहाल यहां आने वाला वक्त ही बताएगा कि इस विधानसभा क्षेत्र से इस बार किसके सर जनता का ताज होगा.
बता दें कि बिहार में हो रहे 4 सीटो पर उपचुनाव में रामगढ़ सीट पर सबसे कम 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं. यहां राजद से अजीत सिंह, भाजपा से अशोक सिंह, बहुजन समाज पार्टी से सतीश कुमार पिंटू, जन सुराज से सुशील सिंह और राष्ट्रीय संभावना पार्टी से राजकुमार राम चुनाव लड़ रहे हैं.
Tags: Bihar News, Buxar news, By election, Local18, Public Opinion
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 08:04 IST