Perfect Girl For Life Partner By Birth Date | 2 Mulank Wale Log Kaise Hote Hai – Numerology : परफेक्ट पत्नी की है तलाश, जानिए किस तारीख को जन्म लेने वाली लड़कियां बनती हैं बेस्ट वाइफ

[ad_1]

Numerology : परफेक्ट पत्नी की है तलाश, जानिए किस तारीख को जन्म लेने वाली लड़कियां बनती हैं बेस्ट वाइफ

Marriage Numerology : इस मूलांक की लड़कियों में होती है बहुत सारी खूबियां.

Numerology: अंक ज्योतिष (Numerology) में जन्म की तारीख के आधार पर मूलांक निकाला जाता है. किसी के मूलांक से उसके नेचर के बारे में बहुत कुछ पता चल सकता है. जीवन साथी के चयन के समय सभी अपनी होने वाली पत्नी का नेचर जानना चाहते हैं. अगर आप बहुत केयर और प्यार करने वाली वाइफ (Good wife) चाहते हैं तो इस मामले में मूलांक 2 वाली लड़कियां सबसे परफेक्ट ( perfect girl for marriage) होती हैं. आइए जानते हैं 2 मूलांक वाली लड़कियों की कौन सी खूबियां उन्हें बनाती हैं परफेक्ट वाइफ.

8, 17 या 26 तारीख को जन्मे हैं और खूब मेहनत के बाद भी नहीं मिलती है सफलता तो न्यूमरोलॉजिस्ट का यह तरीका आजमा लीजिए

मूलांक 2 की लड़कियों में होती हैं ये खूबियां | Radix 2 girls have these qualities

पति के लिए लकी

यह भी पढ़ें

न्यूमेरोलॉजी के अनुसार 2 मूलांक के जातकों के ग्रह स्वामी चंद्र होते हैं. इस मूलांक वाली लड़कियां अपने पति के लिए बहुत लकी होती हैं. पत्नी के कारण पति को तरक्की से लेकर विदेश जाने तक का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है.

ltmm2n9o

इमोशनल और रिश्ते निभाने वालीं

ग्रह स्वामी चंद्र के कारण 2 मूलांक वाली लड़कियां इमोशनल और रिश्ते निभाने वाली होती हैं. अपने स्वभाव के कारण ये सभी से अच्छा व्यवहार करती हैं और परिवार को जोड़ कर रखने में सफल् होती हैं.

प्यार करने वाली

2 मूलांक वाली लड़कियां न सिर्फ पति को बल्कि पति के परिवार के सभी सदस्यों से प्यार और अपनापन रखती हैं. इसके कारण घर में सुख और समृद्धि का वास रहता है.

n2c7kl

परफेक्ट पार्टनर

2 मूलांक वाली लड़कियों में परफेक्ट पार्टनर के सभी गुण होते हैं. ये मायके और ससुराल में बैलेंस रखती हैं. हर तरह से पति को सहयोग देती हैं. पति के परिवार के सभी सदस्यों का भरपूर ख्याल रखकर सच्ची जीवनसाथी बन जाती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

[ad_2]

Source link

x