Personal Loan Calculator: ₹10 लाख का लिया पर्सनल लोन! कितनी देनी होगी EMI, समझिए कैलकुलेशन


Agency:News18Hindi

Last Updated:

Personal Loan Calculator: अगर किसी ने 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया है तो आने वाले दिनों में कितनी ईएमआई के चुकानी होगी. ईएमआई कैलकुलेटर से इसे जानना काफी आसान है. आइए जानते हैं कैलकुलेशन

₹10 लाख का लिया पर्सनल लोन! कितनी देनी होगी EMI, समझिए कैलकुलेशन

पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन होता है.

Personal Loan Calculator: अगर आप अपने खर्चों को पूरा करने के लिए तुरंत पैसे की जरूरत महसूस कर रहे हैं, तो पर्सनल लोन (Personal Loan) एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. ये लोन एनबीएफसी, बैंक और ऑनलाइन लेंडर्स की ओर से दिए जाते हैं. ये लोन अनसिक्योर्ड होते हैं, इसलिए लोन एलिजिबिलिटी के लिए आपकी क्रेडिट स्कोर और इनकम सबसे अहम फैक्टर्स होते हैं.

पर्सनल लोन की ईएमआई 2 मुख्य फैक्टर्स पर निर्भर करती है: लोन की अवधि और ब्याज दर. जितनी ज्यादा ब्याज दर होगी, लोन की किस्त उतनी ही बड़ी होगी और जितनी कम ब्याज दर होगी, किस्त उतनी ही छोटी होगी. लोन की अवधि और लोन की राशि एक-दूसरे के विपरीत होते हैं. जितनी लंबी लोन की अवधि होगी, ईएमआई उतनी ही छोटी होगी और जितनी छोटी लोन की अवधि होगी, ईएमआई उतनी ही बड़ी होगी.

अब मान लीजिए आपका लोन अमाउंट 10 लाख रुपये है और ब्याज दर 11 फीसदी सालाना है और आप सोच रहे हैं कि कितने महीनों में आप इसे चुका पाएंगे. एक साल में लोन चुकाने पर ईएमआई 88,381 रुपये होती है. जब टेन्योर 2 साल की हो जाती है, तो ईएमआई घटकर 46,607 रुपये हो जाती है. 5 साल में लोन चुकाने पर ईएमआई 21,742 रुपये हो जाएगी. आप भी पर्सनल लोन कैलकुलेटर में, आपको 3 वेरिएबल्स दर्ज करने होंगे: लोन अमाउंट (इस मामले में 10 लाख रुपये), लोन टेन्योर और ब्याज दर (इस मामले में 11 फीसदी). जैसे ही आप ये 3 वेरिएबल्स दर्ज करेंगे, आपको ईएमआई का पता चल जाएगा.

टेन्योर    लोन ईएमआई
1 साल    88,381 रुपये
2 साल    46,607 रुपये
3 साल    32,738 रुपये
4 साल    25,845 रुपये
5 साल    21,742 रुपये

homebusiness

₹10 लाख का लिया पर्सनल लोन! कितनी देनी होगी EMI, समझिए कैलकुलेशन



Source link

x