Perugia Challenger final: सुमित नागल खिताब से एक कदम दूर, साल की तीसरी ट्रॉफी कर सकते हैं अपने नाम
पेरूगिया (इटली). भारत के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने स्पेन के बर्नाबे जपाटा मिरालेस पर 7-6 (7-2), 1-6, 6-2 की जीत से पेरूगिया चैलेंजर के फाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही उन्होंने खुद को इस साल के तीसरे खिताब की दौड़ में बनाए रखा है. फाइनल में नागल की भिड़ंत इटली के लुसियानो डार्डेरी और जर्मनी के डेनियल अल्टमायर के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगी.
सुमित नागल (Sumit Nagal) अब विश्व रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 77वें स्थान पर हैं. इस 26 साल के खिलाड़ी ने जर्मनी में हीलब्रॉन चैलेंजर की शुरुआत के बाद से लगातार नौवीं जीत हासिल की. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में इसका खिताब जीता था. इस तरह नागल लगातार चैलेंजर खिताब की दौड़ में बने हुए हैं. ऐसा करने से उन्हें शीर्ष-50 में जगह बनाने का मौका मिलेगा.
भारतीय खिलाड़ी ने इस साल की शुरुआत में चेन्नई चैलेंजर जीता था. वहीं भारत के एन श्रीराम बालाजी और उनके जर्मनी के जोड़ीदार आंद्रे बेगमैन युगल फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के गुइडो आंद्रेओजी और मेक्सिको के मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला से 4-6, 5-7 से हार गए.
FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 24:11 IST