Pet Ki Charbi Kam Karne Ke Liye Sabja Beej 3 Ways To Eat Chia Seeds For Fast Weight Loss Vajan Ghatane Ke Liye Kaise Khaye Chia Seeds For Reduce Weight
Chia Seeds For Weight Loss: चिया सीड्स को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. चिया सीड्स को सब्जा बीज के नाम से भी जाना जाता है. चिया सीड्स (Chia Seeds) को डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं. आपको बता दें कि चिया सीड्स में फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीज, ओमेगा-3 फैटी एसिड, फॉस्फोरस और एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. मोटापा कम करने के लिए आपने कई लोगों को चिया सीड्स का सेवन करते हुए देखा या सुना होगा. अगर आप भी वजन को कम करना चाहते हैं चिया सीड्स को डाइट में शामिल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे करें चिया सीड्स का सेवन.
वजन कम करने के लिए चिया सीड्स कैसे खाएं- (Vajan Kam Karne Ke Liye Chia Seeds Kaise Khaye)
यह भी पढ़ें
वजन घटाने के लिए आप ब्रेकफास्ट में चिया सीड्स का सेवन कर सकते हैं. चिया सीड्स में भरपूर मात्रा में फाइबर और प्रोटीन पाया जाता है, जो वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पेट और कमर की चर्बी को घटाने में मददगार है किचन में मौजूद इस चीज से बनी चाय, जानें कैसे करें तैयार
1. सलाद-
मोटापा कम करने के लिए आप चिया सीड्स का सेवन सलाद के साथ कर सकते हैं. सलाद में चिया सीड्स डालने से इसका स्वाद बढ़ जाएगा.
2. सब्जी-
अगर आपको चिया सीड्स का स्वाद अच्छा नहीं लगता है तो आप इसे अपनी सब्जी में एड कर सकते हैं. इससे आपको पता भी नहीं चलेगा और वजन घटाने में मदद मिल सकती है.
3. ओट्स-
अगर आप ब्रेकफास्ट में ओट्स खाना पसंद करते हैं तो चिया सीड्स को ओट्स में एड करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ब्रेकफास्ट में चिया सीड्स के सेवन से वजन को घटाने में मदद मिल सकती है.
वजन कम करेंगे ये जूस, वजन कैसे घटाएं | How to Lose Weight? Weight Loss Kaise Kare| Fat Cutter Drinks
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)