Petrol Diesel Prices : तेल कंपनियों ने दिया क्रिसमस का तोहफा! घट गए पेट्रोल-डीजल के रेट



diesel rate 2024 12 2e03a0c5ba3057c1d61fc3dac2b5c3de Petrol Diesel Prices : तेल कंपनियों ने दिया क्रिसमस का तोहफा! घट गए पेट्रोल-डीजल के रेट

नई दिल्‍ली. ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में भले ही उछाल दिख रहा और ब्रेंट क्रूड 74 डॉलर के आसपास पहुंच गया है, लेकिन घरेलू बाजार में बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दिख रही है. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी ताजा रेट में आज कई शहरों में तेल के रेट में कटौती करके आम आदमी को क्रिसमस का तोहफा दिया है. लेकिन, बिहार में आज भी तेल कंपनियों ने रेट में बढ़ोतरी कर दी है.

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गाजियाबाद जिले में पेट्रोल 26 पैसे सस्‍ता होकर 94.44 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल भी 30 पैसे गिरकर 87.51 रुपये लीटर पहुंच गया है. बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल 5 पैसे महंगा हुआ और 105.58 रुपये लीटर हो गया, जबकि डीजल 28 पैसे चढ़कर 92.37 रुपये लीटर पहुंच गया है. हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में आज पेट्रोल 6 पैसे टूटकर 94.98 रुपये लीटर तो डीजल 5 पैसे गिरकर 87.85 रुपये लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें – आपको भी होना है अमीर! 2025 के लिए नोट कर लीजिए 6 गुरु ज्ञान, कभी नहीं डूबेगा आपका पैसा

कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी उछाल दिख रहा है. ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़त के साथ 73.58 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी बढ़त के साथ 70.10 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट
– गाजियाबाद में पेट्रोल 94.44 रुपये और डीजल 87.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 105.58 रुपये और डीजल 92.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गुरुग्राम में पेट्रोल 94.98 रुपये और डीजल 87.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

Tags: Business news, Petrol New Rate, Petrol price hike



Source link

x