Petroleum Minister Hardeep Puri On Petrol-Diesel Price Says We Will See What Can Be Done Oil Companies Likely To Reducee Fuel Prices
नई दिल्ली:
Petrol-Diesel Price Cut: देश में आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती देखने को मिल सकती हैं. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहती हैं, तो तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटाने पर विचार करने की स्थिति में होंगी. पेट्रोल की कीमतें घटाने को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, ‘आने वाले समय में देखेंगे, क्या हो सकता है’
यह भी पढ़ें
पेट्रोल कीमतों (Fuel Price) पर विभिन्न सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर कोई घोषणा करने की स्थिति में नहीं हैं. उन्होंने कहा, “आगे चलकर देखेंगे कि क्या किया जा सकता है.”
उन्होंने कहा, “ सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने पिछली तिमाही में ‘ठीक’ प्रदर्शन किया. तेल कंपनियों के आगामी तिमाही नतीजे अच्छे होंगे. उन्होंने कुछ घाटे की भरपाई कर ली है. उन्होंने अपनी कॉरपोरेट जिम्मेदारी बहुत अच्छी तरह निभाई है. हम जैसे आगे बढ़ेंगे, हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है.”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की अगुआई वाली सरकार (Modi Government) ने सुनिश्चित किया है कि 22 अप्रैल से तेल कीमतों (Fuel Price) में बढ़ोत्तरी न हो. उन्होंने कहा कि सरकार आगे भी सुनिश्चित करेगी कि ग्राहकों को परेशानी ना हो.