PFRDA To Provide New Facilities Under New Pension Fund
नई दिल्ली:
नेशनल पेंशन स्कीम के तहत अब पेंशन लेने वालों के लिए कई नई सहूलियतों का इंतज़ाम किया जा रहा है. पेंशन फंड रेगुलेटर PFRDA का कहना है कि हम एक नई योजना पर काम कर रहे हैं जिसके एक लचीली पेंशन निकासी योजना होगी. पेंशन लेने वाले महीने में या तीन महीने में या छह महीने में या वार्षिक पेंशन निकाल सकेंगे. ये सुविधा 75 साल की उम्र तक मिलेगी. ये सुविधा उन लोगों के लिए बेहतर है जो अपने कॉर्पस की 60 फ़ीसदी रकम नहीं निकालेंगे. ये योजना सितंबर-अक्टूबर 2023 तक शुरू होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें
पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए के अध्यक्ष दीपक मोहंती ने एनपीएस अभिदाताओं के लिए नई व्यवस्थित निकासी योजना पर एनडीटीवी से बातचीत की है. एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम एनपीएस अभिदाताओं को 60 वर्ष पूरे होने पर उनकी पसंद के अनुसार एकमुश्त राशि निकालने की छूट देने के लिए एक नई व्यवस्थित निकासी योजना पर काम कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि नई योजना एनपीएस अभिदाताओं को समय-समय पर निकासी की अनुमति देगी. यह या तो मासिक, त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक या वार्षिक रूप से 75 वर्ष की आयु तक दिया जा सकेगा.
बता दें कि यह योजना उन एनपीएस अभिदाताओं के लिए आकर्षक होगी जो एक बार में अपने कोष का 60% वापस नहीं लेना चाहते हैं. यह सब्सक्राइबर्स को 75 साल की उम्र तक लगातार रिटर्न पाने में सक्षम करेगा. नई योजना सितंबर या अक्टूबर, 2023 तक तैयार होने की उम्मीद है.
पीएफआरडीए ने इस साल नई व्यवस्थित निकासी योजना शुरू करने की योजना बनाई है.