Pharmacy studies will be done at low prices in this college of Jamshedpur – News18 हिंदी


आकाश कुमार/जमशेदपुर. बच्चों के लिए अब पढ़ाई और प्रोफेशन के लिए कई सारे वकल्प है जैसे-जैसे दिन और समय बदल रहा है वैसे ही हर फील्ड का विस्तार भी हो रहा है और उस फील्ड में इंटरेस्टेड बच्चे अपना फ्यूचर बना रहे है. एक ऐसा ही कोर्स है जिसके लिए बच्चे काफी ज्याद उत्साहित रहते है वो है फार्मिसी.

फार्मेसी कोर्स एक मेडिकल कोर्स है जो ड्रग्स और दवाओं के संबंध में शिक्षा देता है. यह कोर्स बहुत से विषयों पर आधारित होता है. जैसे कि रसायन शास्त्र, बायोकेमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी, फार्मास्यूटिक्स, और मेडिकल इंफोर्मेटिक्स. इसके पाठ्यक्रम में ड्रग्स के उत्पादन, विपणन, और उपयोग के संबंध में विस्तृत ज्ञान होता है.

  स्कॉलरशिप भी मिलेगी
अब झारखंड की लोह नगरी जमशेदपुर के हितकू नरवा में खुल चुका है डिवाइन मिशन कॉलज ऑफ फार्मिसी जो पीसीआई दिल्ली द्वारा निबंधित संस्था है.जिसमे डी फरमा ( डिप्लोमा इन फार्मिसि ) और बी फरमा ( बैचलर इन फार्मिसि) की पढ़ाई कराई जा रही है.लोकल 18 को जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया की अब जमशेदपुर के बच्चे भी काफी कम कीमत में फार्मेसी कर सकते है. इतना ही नहीं कॉलेज में बच्चो को स्कॉलरशिप और झारखंड सरकार के द्वारा छात्रवृत्ति भी दी जाएगी.

यहां 33 से ज्यादा कोर्स किए जाएंगे संचालित
डी फार्मा 2 वर्ष का कोर्स है तथा बी फरमा 4 वर्ष का कोर्स है. जिसमें कुल 33 से भी ज्यादा कोर्स संचालित किए जाएंगे. महाविद्यालय में पुस्तकालय , कंप्यूटर लैब और विभिन्न रिसर्च के लिए तमाम सुविधा की गई है. वहीं, बच्चो के लिए हॉस्टल की भी फैसिलिटी है. डी फार्मा 4 सेमेस्टर का कोर्स है जिसमें प्रति सेमेस्टर 45000 रुपए लगेंगे. बी फार्मा 8 सेमेस्टर का कोर्स जिसमें 55000 रुपए लगेंगे. महाविद्यालय की एडमिशन शुरू हो गई है आप 9431 750251 / 9939953181 में संपर्क कर के एडमिशन ले सकते है या मांगो स्थित विकास विद्यालय से भी फॉर्म के सकते है.

Tags: Hindi news, Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18



Source link

x