PHD admission in DDU, this time an opportunity will be available on 1169 seats, online application starts soon


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

इस बार सबसे अधिक 130 सीटें केमिस्ट्री में उपलब्ध हैं, जिसमें यूनिवर्सिटी में 84, कॉलेजों में 40 और पार्ट-टाइम PhD के लिए 6 सीटें शामिल हैं. अन्य प्रमुख विषयों की बात करें तो हिंदी, मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज और जर्…और पढ़ें

X

जिनके

जिनके लिए उन्हें प्रवेश परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी.  

गोरखपुर: गोरखपुर की दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी (DDU) और इससे संबद्ध कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए PhD में दाखिले की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है. इस बार कुल 1,169 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा, जिनमें 489 सीटें यूनिवर्सिटी और 646 सीटें एफिलिएटेड कॉलेजों में उपलब्ध हैं. इसके अलावा, 34 सीटों पर पार्ट-टाइम PhD की भी सुविधा दी जाएगी.

लेट नहीं, अब सब कुछ ऑन टाइम

पिछले साल रिसर्च एलिजिबिलिटी टेस्ट (RET) में देरी के कारण सेशन लेट हो गया था, लेकिन इस बार यूनिवर्सिटी ने पहले से ही सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. रिसर्च सुपरवाइजर की अंतिम सूची जारी कर दी गई है, जिसमें यूनिवर्सिटी और संबद्ध कॉलेजों के फैकल्टी सदस्य शामिल हैं. खास बात यह है कि पार्ट-टाइम PhD केवल यूनिवर्सिटी के सुपरवाइजर की देखरेख में ही होगी.

सबसे ज्यादा सीटें केमिस्ट्री में

इस बार सबसे अधिक 130 सीटें केमिस्ट्री में उपलब्ध हैं, जिसमें यूनिवर्सिटी में 84, कॉलेजों में 40 और पार्ट-टाइम PhD के लिए 6 सीटें शामिल हैं. अन्य प्रमुख विषयों की बात करें तो हिंदी, मॉडर्न इंडियन लैंग्वेज और जर्नलिज्म में 92, एजुकेशन में 78, सोशियोलॉजी में 72, बॉटनी में 67, पॉलिटिकल साइंस में 59, कॉमर्स में 51 और जियोग्राफी में 50 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा.

जल्द शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन

DDU के एडमिशन सेल के डायरेक्टर प्रो. हर्ष सिन्हा ने बताया कि इस सप्ताह के अंत तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है. एडेड और गवर्नमेंट कॉलेजों के फैकल्टी मेंबर्स के लिए 10% सुपरन्यूमेरिक सीटें रिजर्व की गई हैं, जिनके लिए उन्हें प्रवेश परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी.

जानिए एडमिशन की मुख्य शर्तें

PG में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स RET-2024-25 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट डिग्री वाले अभ्यर्थी भी परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे.

JRF और NET क्वालिफाइड उम्मीदवारों को एडमिशन प्रक्रिया में अतिरिक्त वेटेज मिलेगा.

विदेशी छात्रों को सुपरन्यूमेरिक कोटा के तहत सीधे प्रवेश मिलेगा.

महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष प्रावधान रखे गए हैं.

DDU की वाइस-चांसलर प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि, इस बार 41 विषयों में PhD के लिए एडमिशन दिया जाएगा. विषयवार सीट मैट्रिक्स तैयार हो चुका है और जल्द ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट के लिए नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है.

homeuttar-pradesh

DDU में PhD एडमिशन, इस बार 1169 सीटों पर मिलेगा मौका, ऑनलाइन आवेदन जल्द शुरू



Source link

x