Assistant Professor Recruitment: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में पीएचडी वालों ने मांगा अधिभार

Assistant Professor Recruitment: अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 2003 पदों पर भर्ती में अधिभार की मांग लेकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग में ज्ञापन दिया। छात्रों का कहना है कि यूजीसी ने एक जुलाई 2021 से विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक (असिस्टेंट प्रोफेसर) पद पर नियुक्ति के लिए पीएचडी अनिवार्य कर दी है। कई राज्य एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय तथा कई राज्यों के आयोग पूर्व में ही पीएचडी धारी अभ्यर्थियों को चयन में अधिभार दे रहे हैं। चूंकि उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग अभी भर्ती के लिए आवेदन ले रहा है, इसलिए उन्हें भी अधिभार मिलना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में पीएचडी प्रतियोगी समिति के संयोजक डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह, समन्वयक डॉ. राजेंद्र कुमार, डॉ. जीतेंद्र शुक्ल, डॉ. प्रदीप उपाध्याय, डॉ. मृत्युंजय राव परमार, डॉ. अनिल यादव, डॉ. बेचन कुमार, डॉ. धीरेंद्र सिंह धीरू, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. रवि पाठक आदि रहे।

x