PHOTOS: अमेठी घूमने आ रहे हैं तो इन मंदिरों-धार्मिक स्थल का करें दर्शन, सफल होगी यात्रा



3381301 HYP 0 FEATURE1692709684442 PHOTOS: अमेठी घूमने आ रहे हैं तो इन मंदिरों-धार्मिक स्थल का करें दर्शन, सफल होगी यात्रा
पर्यटन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का अमेठी जिला महत्वपूर्ण है. यहां घूमने के लिए कई दर्शनीय और धार्मिक स्थल मौजूद हैं. जिले के गौरीगंज तहसील में भवनशाहपुर गांव में माता दुर्गा भवानी धाम में नव पिडीं स्थापित है. इस मंदिर को राजा रणन्जय  सिंह ने बनवाया था. मान्यता है कि इस मंदिर में आने से भक्तों की आंखों की बीमारी दूर होती है और सारे कष्ट मां भवानी दूर करती हैं

अमेठी के संग्रामपुर विकासखंड में स्थित है माता कालिकन धाम जो महर्षि चवन मुनि की तपोस्थली है. इस मंदिर में माता कालिका की प्राचीन मूर्ति स्थापित है. मंदिर परिसर में एक सरोवर भी स्थित है जिसमें श्रद्धालु स्नान कर खुद की शुद्धिकरण करते हैं  अमेठी जनपद के गौरीगंज तहसील के शाहबाजपुर में उल्टा गढ़ा धाम इस मंदिर में हनुमान प्रतिमा के साथ जंगलों में ब्रह्मा विष्णु महेश की प्रतिमा भी स्थापित है. यह पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है  गौरीगंज तहसील के रोहसी बुजुर्ग गांव में महामृत्युंजय धाम स्थित है. महामृत्युंजय धाम में 108 शिवलिंग, 12 ज्योतिर्लिंग और पंचमुखी शिव प्रतिमा स्थापित है. इस मंदिर की खासियत है कि यहां दर्शन-पूजन करने से अकाल मृत्यु नहीं होती. यह मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र है अमेठी तहसील मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर टीकर माफी गांव में आश्रम स्थित है. यहां जंगल के बीच करीब 12 देवालय स्थापित हैं. यहां दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने के लिए आते हैं. मंदिर की खंडित मूर्तियां आज भी इसके इतिहास की गवाही देती हैं

जिले के जामो ब्लॉक के दखिनवारा गांव में विलेश्वर महादेव मंदिर स्थित है. यह मंदिर औरंगजेब के समय का बताया जाता है. यहां भक्त जामो बाजार से टैक्सी या अपने निजी साधन से आते हैं. यह मंदिर जिला मुख्यालय से लगभग सात किलोमीटर दूर स्थित है



Source link

x