PHOTOS: भारत में आ चुके हैं ये खतरनाक चक्रवात, सैकड़ों की जा चुकी है जान, 1998 का साल था सबसे मनहूस
03
अक्टूबर 2013 में ओडिशा में आया साइक्लोन फेलिन. इस चक्रवात में भारत में करीबन 46 लोग मारे गए थे. वहीं, आर्थिक क्षति अनुमानतः 260 बिलियन रुपए का हुआ था. वहीं इस साइक्लोन से देश के तक़रीबन 13.23 मिलियन लोग प्रभावित हुए थे. इस साइक्लोन से भारत के ओडिशा, आंध्र प्रदेश, झारखंड, अंडमान-निकोबार सहित कई राज्य प्रभावित हुए थे. (ANI Digital)