Pic Of Mosquito Sitting On Keyboard Goes Viral On Internet With 4 9 Million Views Know Why

[ad_1]

इस मच्छर की तस्वीर में ऐसा क्या है? जिसकी वजह से वायरल हुआ यह ट्वीट और 49 लाख लोगों ने इसे देख भी लिया

इस मच्छर की तस्वीर में ऐसा क्या है? जिसकी वजह से वायरल हुआ यह ट्वीट

सोशल मीडिया वो जगह है, जहां हर रोज़ तमाम तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ के वायरल होने की खास वजह होती है, तो कुछ बिना वजह ही वायरल हो जाते हैं. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी तस्वीर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो देखते-देखते ही 49 लाख लोगों के बीच वायरल हो गई है. इस मज़ेदार पोस्ट की शुरुआत एक ट्वीट से हुई थी, जिसमें एक शख्स ने चौड़े और बड़े दरवाज़े का ज़िक्र किया था. जिसका जवाब देते हुए एक शख्स ने एक डेस्कटॉप के सामने कीबोर्ड पर आराम फरमाते एक मच्छर (Mosquito) की तस्वीर शेयर कर दी. बस फिर क्या था, उसके बाद तो ये एक मजेदार और फनी मीम पोस्ट बनकर वायरल हो गया.

यह भी पढ़ें

दरअसल, एक्स पर @BaileyCarlin नाम के एक यूजर ने कांच के दरवाज़े की एक तस्वीर शेयर की और उसके साथ कैप्सन में लिखा, इतने चौड़े खुलने वाले दरवाजों का होना किसी खूबसूरत दिन की सबसे अच्छी बात है. इस ट्वीट के जवाब में बॉब नाम के एक यूजर ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, इस ट्वीट को मच्छर ने भेजा है. इस पोस्ट के साथ जो फोटो उसने शेयर की, उसमें एक मच्छर कीबोर्ड पर बैठा दिख रहा है. बॉब के इस कमेंट से ऐसा लग रहा है कि खिड़कियां खुली होने की वजह से मच्छरों को घर में आराम से घुसने को मिल जाता है.

बस फिर क्या था, 8 मई को शेयर की गई ये तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इसे एक्स पर अबतक 49 लाख लोग देख चुके हैं और 12 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. लोग इस पोस्ट पर ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आप लोग जानते हैं कि दुनिया के कई हिस्से ऐसे हैं, जहां मच्छर है ही नहीं.’ दूसरे ने लिखा- ‘कल रात मेरे घर में एक ततैया थी और मुझे नहीं पता कि वो कहां से आई. कम से कम दरवाजा खुला होने पर मुझे पता चल जाएगा कि सभी कीड़े कहां से आए.’ 

ये Video भी देखें: Kedarnath धाम के दर्शन करने पहुंचे CM Dhami, श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम



[ad_2]

Source link

x